Last Updated:
Ayodhya Ram Janmotsav: अयोध्या में 6 अप्रैल को राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. राम मंदिर और अन्य मठ मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. राम की पैड़ी और संत तुलसीदास घाट पर 2.5 लाख दीपक जलाए जाएंग…और पढ़ें
Ayodhya Ram Janmotsav
हाइलाइट्स
- अयोध्या में 6 अप्रैल को राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
- राम की पैड़ी पर 2.5 लाख दीपक जलाए जाएंगे.
- राम मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.
Ayodhya Ram Janmotsav: अयोध्या में प्रभु राम के जन्मोत्सव के लिए पूरी नगरी को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. 6 अप्रैल को ठीक 12:00 बजे राम मंदिर समेत अयोध्या के सभी मठ मंदिरों में धूमधाम से प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर अयोध्या में दीपोत्सव जैसा नजारा देखने को मिलेगा. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह दूसरा जन्मोत्सव है. इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार मठ मंदिरों में रंग बिरंगी लाइटें जगमगा रही हैं और दीपोत्सव स्थल पर लाखों दीपक जलाकर प्रभु राम के जन्मोत्सव का उत्साह मनाया जाएगा.
राम मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया
राम जन्मोत्सव के मौके पर राम मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. राम की पैड़ी और संत तुलसीदास घाट पर लगभग 2.5 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इस काम को शिक्षा विभाग के वालंटियर पूरा करेंगे. एक बार फिर प्रभु राम की नगरी दीपों से जगमगा उठेगी. अयोध्या में 2.5 लाख दीपक जलाकर राम जन्मोत्सव का उत्साह मनाया जाएगा.
ढाई लाख दीपक जलाए जाएंगे
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आर. पी. यादव ने बताया कि अयोध्या के लिए रामनवमी का पर्व बहुत खास होता है. यह पर्व अयोध्या और पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. 6 अप्रैल को रामनवमी है और दोपहर 12:00 बजे भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर राम की पेड़ी और संत तुलसीदास घाट पर ढाई लाख दीपक जलाए जाएंगे.