Last Updated:
मैडॉक फिल्म्स की 20वीं एनिवर्सरी पार्टी में डिंपल कपाड़िया अपनी नातिन नाओमिका सरन के साथ नजर आईं. स्टारकिड के ग्लैमरस लुक ने सबका खूब ध्यान खींचा. नाओमिका को देखते ही नेटिजेंस को ‘काका’ राजेश खन्ना की याद आ गई.
नाओमिका डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की नातिन हैं.
हाइलाइट्स
- डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका ने पार्टी में ग्लैमरस लुक से ध्यान खींचा.
- सोशल मीडिया पर नाओमिका की तुलना राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना से की जा रही है.
- नाओमिका ने लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी की और ग्रेजुएशन डे की झलकियां साझा कीं.
नई दिल्ली. सोमवार रात मुंबई में मैडॉक फिल्म्स की 20वीं एनिवर्सरी पर शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें बॉलीवुड जगत के नामी सितारे और स्टारकिड शिरकत करने पहुंचे थे. इस पार्टी में डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी नातिन नाओमिका सरन भी नजर आईं. 20 साल की नाओमिका ने पार्टी के दौरान अपने ग्लैमरस लुक से सभी का खूब ध्यान खींचा.
नानी डिंपल कपाड़िया के साथ नाओमिका ने पैपराजी के सामने पोज भी दिए. वो ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने दिख रही थीं. उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर औऱ मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया था. डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की लाडली नाओमिका सरन को देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स को राजेश खन्ना की याद आ गई है.
वीडियो