01
अगर आप समोसा खाने की शौकीन हैं और सहारनपुर में समोसा ढूंढ रहे हैं, तो चले आइये सहारनपुर के कोर्ट रोड पर. जहां आपको महेंद्र मूछ की दुकान पर स्पेशल ड्राई फूड से भरपूर समोसा खाने को मिल जाएगा. वहीं, महेंद्र मूछ दुकान पर पिछले 50 साल से समोसे बनते चले आ रहे हैं. साथ ही समोसे का साइज इतना बड़ा है कि एक समोसा खाने के बाद आपका पेट आराम से भर जाता है और समोसे में स्वाद देने के लिए काजू, किशमिश, बादाम, पनीर इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, समोसे का दाम भी 30 रखा गया है, जो कि सहारनपुर का सबसे महंगा समोसा भी कहा जाता है.