Sonbhadra News – रेलवे ने सोनभद्र-सिंगरौली के यात्रियों के लिए गर्मियों में कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। 08611 सांतरागाछी – अजमेर स्पेशल 07 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगी। इसी तरह, 09619 मदार-राँची स्पेशल 06 अप्रैल…

अनपरा,संवाददाता। सोनभद्र-सिंगरौली के यात्रियों को रेलवे ने गर्मियों में कई स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। 08611 सांतरागाछी – अजमेर स्पेशल सोमवार 07 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलायी गयी जिसके रेनुकूट ,चोपन और सिंगरौली में ठहराव दिये गये है।इसी क्रम में 08612 अजमेर – सांतरागाछी स्पेशल गुरुवार 10 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलयी जायेगी। इसके अतिरिक्त 09619 मदार-राँची स्पेशल का भी संचालन रविवार 06 अप्रैल से 29 जून तक किया गया है। यह ट्रेन भी रेनुकूट,चोपन और सिंगरौली पर रूकेगी इसी प्रकार 09620 रांची- मदार स्पेशल सोमवार 07 अप्रैल से 30 जून तक संचालित किये जाने की जानकारी मोहम्मद इकबाल वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी पूर्व मध्य रेल धनबाद ने दी है।