Last Updated:
Lucknow News: लखनऊ में भारतीय योग संस्थान द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 800 से अधिक लोगों ने भाग लिया. संस्थान के 4500 केंद्र भारत और 10 देशों में संचालित हैं. शिविर में योग की बार…और पढ़ें
Lucknow News: दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
हाइलाइट्स
- लखनऊ में दो दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर आयोजित हुआ.
- शिविर में 800 से अधिक लोगों ने भाग लिया.
- भारतीय योग संस्थान के 4500 केंद्र भारत और 10 देशों में हैं.
लखनऊ. भारतीय योग संस्थान ने लखनऊ के विकास नगर सेक्टर-1 में दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान देशराज ने बताया कि यह संस्थान पूरी तरह नि:शुल्क संचालित होता है और किसी प्रकार का दान या अनुदान नहीं लिया जाता. भारत के 23 प्रांतों में 4500 से ज्यादा केंद्र और विदेशों में 10 से अधिक देशों में केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां लाखों लोग रोजाना योग का अभ्यास करते हैं.
इस शिविर में प्रदेश के विभिन्न शहरों से लगभग 800 अधिकारी और साधक-साधिकाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण में योग की बारीकियां सिखाई गईं ताकि लोग योग का लाभ उठा सकें और समाज में योग की प्रेरणा फैला सकें. लखनऊ के 75 से ज्यादा केंद्रों पर प्रतिदिन नि:शुल्क योग साधना कराई जाती है, जिससे कई महिलाओं और पुरुषों ने अपने शारीरिक और मानसिक रोगों से छुटकारा पाया है.
इस आयोजन की सफलता में अखिल भारतीय मंत्री राय सिंह चौहान, प्रांतीय प्रधान नरेश चंद्र वर्मा, लखनऊ के जिला प्रधान हीरालाल विश्वकर्मा, जिला मंत्री महेंद्र श्रीवास्तव, उप प्रधान अरुण जैन, के के शुक्ला, मीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव और अन्य पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इनमें अनिल कुमार गुप्ता, जगदीश दयाल, संतोष सिंह, चंद्र कुमार, राजेश सिंघल, किरण भारती, साधना सिंह, केंद्र प्रमुख राम नरेश कनौजिया और अनिल सिंह चौहान शामिल हैं.