Last Updated:
Reel Fever in Jamui: जमुई रेलवे स्टेशन पर महिलाएं सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अश्लील गानों पर रील बना रही हैं. सुरक्षा की अनदेखी करते हुए यह ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. जीआरपी ने अब तक ठोस कदम नहीं उठाए हैं.
सोशल मीडिया पर बढ़ गया है इसका ट्रेंड
हाइलाइट्स
- जमुई रेलवे स्टेशन पर महिलाएं रील बनाते दिखीं.
- सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए महिलाएं अश्लील गानों पर डांस कर रही हैं.
- रेलवे स्टेशन पर रील बनाते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जमुई. सोशल मीडिया पर लाइक्स पानी की होड़ में लोग क्या कुछ नहीं कर जाते हैं. सब्सक्राइबर बढ़ाने और व्यूज कमाने के चक्कर में कई बार आपने लोगों को जानलेवा स्टंट करते हुए देखा होगा. कुछ लोग ट्रेन की पटरी पर रील बनाने लगते हैं, तो कुछ लोग पहाड़ों से छलांग लगा देते हैं. कुछ लोग बाइक के ऊपर स्टंट दिखाते हैं. हर किसी की चाहत सोशल मीडिया पर वायरल होने की है. लेकिन बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर इन दिनों कुछ अजीब चीज देखने को मिल रही है. यहां ट्रेन के अनाउंसमेंट के बीच आपको कई महिला और युवतियां ठुमका लगाते दिख जाएंगी. पहले तो इसकी संख्या काफी कम थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इसका ट्रेंड बढ़ता जा रहा है.
गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का ट्रेंड काफी बढ़ रहा है. इंस्टाग्राम पर रील बनाकर फेमस होने के चक्कर में लगातार लोग ऐसी चीज करते हैं. इसमें बड़ी संख्या महिलाएं और युवतियों की है, जो अश्लील भोजपुरी गानों पर रील बनाती हैं. सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में पड़ी इन महिलाओं के लिए जमुई रेलवे स्टेशन सबसे फेवरेट स्पॉट बनता जा रहा है. इस कारण आपको प्रतिदिन यह महिलाएं रील बनाते हुए दिख जाएगी. रेलवे स्टेशन पर, कभी ट्रेनों के सामने तो कभी स्टेशन पर लगे बोर्ड के सामने महिलाएं आपको डांस करते हुए दिखेंगी. ऐसे में इन महिलाओं की सुरक्षा भी एक बड़ा सवाल है.
कभी भी हो सकती हैं हादसे का शिकार
सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में कई प्रकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. स्टेशन पर ट्रेनों की भीड़ के बीच यह महिला रील बनाती हैं. कई बार स्टेशन से लंबी दूरी की गाड़ियां बिना रुके भी गुजरती हैं, और कई बार ट्रेनों के रुकने के बाद लोगों के भारी भीड़ भी प्लेटफार्म पर उतरती है. लेकिन इन सब बातों की परवाह किए बगैर महिलाओं के द्वारा लगातार यह काम किया जा रहा है. पहले इक्का-दुक्का महिलाएं ही ऐसा करते हुए दिखती थी, लेकिन अब रोजाना ही कोई ना कोई प्लेटफार्म पर रील बनाते हुए दिख जा रहा है. इसमें बड़ा सवाल यह भी खड़ा हुआ है कि रेलवे या जीआरपी के द्वारा अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए हैं. पूरे मामले पर जमुई जीआरपी थाना प्रभारी मुकेश सैनी ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर वीडियो की शूटिंग नहीं करना है. हमने कई बार युवाओं को रील बनाते हुए पकड़ा है और उन्हें फटकार कर हटा दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उच्च अधिकारियों से कोई निर्देश मिलेगा तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.