Last Updated:
Val Kilmer Death: वैल किल्मर के निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं. वहीं फैंस का दिल टूट गया है और वह सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
वैल किल्मर ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया है.
हाइलाइट्स
- वैल किल्मर का 65 वर्ष की उम्र में निधन.
- फैंस सोशल मीडिया पर वैल किल्मर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
- वैल किल्मर ने ‘टॉप गन’ और ‘बैटमैन फॉरएवर’ जैसी फिल्मों में काम किया.
नई दिल्ली. 90 के दशक में हॉलीवुड के नामी सितारों में से एक वैल किल्मर अब नहीं रहे. कैलिफोर्निया में जन्मे और जूलियार्ड से ट्रेंड एक्टर वैल किल्मर, ने ‘टॉप गन,’ ‘द डोर्स,’ ‘टूम्बस्टोन’ और ‘बैटमैन फॉरएवर’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों दिलों मेंकास जगह बनाई है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 65 साल की उम्र उन्होंने आखिरी सांस ली. उनकी मौत का कारण निमोनिया बताया गया है, उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने यह जानकारी दी. वैल किल्मर के निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं. वहीं फैंस का दिल टूट गया है और वह सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
वैल किल्मर हॉलीवुड के नामी सितारों में से एक थे, लेकिन डायरेक्टर्स और को-स्टार्स के साथ कई विवादों और फ्लॉप फिल्मों ने उनके करियर को प्रभावित किया. कुछ ही सालों में उन्हें तुनकमिजाज और अहंकारी एक्टर के रूप में जाने जाने लगे.
वैल किल्मर का फिल्मी करियर
वैल किल्मर अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में जासूसी स्पूफ ‘टॉप सीक्रेट!’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कॉमेडी फिल्म ‘रियल जीनियस’ में काम किया. वह 1986 की हिट फिल्म ‘टॉप गन’ (1986) में टॉम क्रूज के सह-कलाकार के रूप में स्टारडम तक पहुंचे, जिसमें उन्होंने नौसेना विमान चालक टॉम ‘आइसमैन’ कज़ान्स्की का किरदार निभाया, और दशकों बाद 2022 की सीक्वल ‘टॉप गन: मैवरिक’ में फिर से क्रूज के साथ नजर आए.
प्यार, शादी, बच्चे और फिर तलाक
किल्मर ने डायरेक्टर रॉन हावर्ड की फैंटेसी फिल्म ‘विलो’ (1988) में एक्टिंग किया और अपनी ब्रिटिश सह-कलाकार जोआन व्हाली से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे हुए, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया.
‘द डोर्स’ में निभाई थी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका
उनके सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक डायरेक्टर ओलिवर स्टोन की ‘द डोर्स’ (1991) में आई, जिसमें उन्होंने प्रभावशाली रॉक बैंड द डोर्स के करिश्माई और अंततः दुखदायक प्रमुख गायक जिम मॉरिसन का किरदार निभाया. स्टोन को मनाने के लिए, किल्मर ने खुद का आठ मिनट का वीडियो बनाया, जिसमें वह मॉरिसन की तरह गाते और दिखते थे. फिल्म में किल्मर की अपनी गायन आवाज का उपयोग किया गया है.
गले के कैंसर को दी थी मात
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर वैल किल्मर को साल 2014 में गले का कैंसर होने के बारे में पता चला था. उनकी बेटी का कहना था कि बाद में वह ठीक हो गए थे. बाद में वह लगातार अपनी बीमारी से संघर्ष कर रहे थे. साल 2021 में कान्स प्रीमियर के दौरान किल्मर को उनकी जिंदगी पर बेस्ड एक डॉक्यूमेंट्री वैल में दिखाया गया था. इस दौरान उन्हें सांस लेने के लिए नली की जरूरत पड़ी थी.