Last Updated:
रणवीर इलाहाबादिया ने इंडिया गॉट लेटेंट पर विवादित टिप्पणी के बाद माफी मांगी और अपने पॉडकास्ट के साथ वापसी की. वहीं, यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट कर फैंस को चौंका दिया. उन्होंने इंस्ट…और पढ़ें
अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं.
हाइलाइट्स
- रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित टिप्पणी के बाद माफी मांगी.
- अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट किए.
- रणवीर ने अपने पॉडकास्ट के साथ वापसी की.
नई दिल्ली. समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ पर हुए बवाल के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने अब अपने पॉडकास्ट के साथ वापसी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा वीडियो मेसेज शेयर करते हुए सभी से इंडिया गॉट लेटेंट पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी. उन्होंने अपने पॉडकास्ट के साथ वापसी करते हुए इसे अपना पूनर्जन्म बताया. जहां रणवीर ने अपने शो के साथ वापसी की, वहीं यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट कर फैंस को हैरान कर दिया.
अपूर्वा मखीजा ने 1 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम से सभी फोटोज, वीडियोज और रील्स डिलीट कर दी हैं. उनके इस कदम ने फैंस को काफी हैरान कर दिया है. हालांकि कई लोग अपूर्वा के इस कदम को अप्रैल फूल डे के मजाक की तरह देख रहे हैं. अपूर्वा ने सोशल मीडिया पर इतना बड़ा कदम उठाने से पहले किसी तरह की कोई अनाउंसमेंट भी नहीं की थी.
अपूर्वा ने सभी को किया अनफॉलो
यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट करने के साथ ही सभी को अनफॉलो कर दिया है. उन्होंने अपने दोस्तों को भी अनफॉलो कर दिया है. हालांकि इस कदम के बावजूद सोशल मीडिया पर उनकी 3 मिलियन फॉलोइंग बनी हुई है.
रणवीर की वापसी के बाद उठाया कदम
अपूर्वा का यह कदम रणवीर इलाहाबादिया के इंस्टाग्राम पर अपने “पुनर्जन्म” के बारे में पोस्ट करने के तुरंत बाद आया है. जो लोग इस मामले से अनजान हैं, उन्हें बता दें कि रणवीर, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, ने इंडियाज़ गॉट लैटेंट शो पर माता-पिता पर विवादित टिप्पणी की थी. उनकी इस टिप्पणी ने भारी आक्रोश पैदा कर दिया, जिसके चलते उनके और शो से जुड़े अन्य कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और कई एफआईआर दर्ज की गईं.
महाराष्ट्र साइबर सेल और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) सहित अधिकारियों ने तेजी से कार्रवाई की और अपूर्वा मुखिजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी और अन्य लोगों को इस विवाद में समन भेजा. इस मामले में कार्यवाही के तहत शो का हिस्सा रहे क्रिएटर्स के कंटेंट पोस्ट करने पर रोक लगा दी गई थीं.