Last Updated:
मोती की खेती कर किसान मालामाल हो सकते हैं. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री रोजगार योजना में इसके प्रोत्साहन के लिए लागत पर सरकार किसानों को छूट दे रही है. …और पढ़ें
मोती की खेती कर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा।
हाइलाइट्स
- मोती की खेती से किसान कमा सकते हैं बंपर मुनाफा.
- सरकार देती है 50 लाख रुपये तक का ऋण और 50% छूट.
- तालाब में मछली के साथ मोती की खेती भी संभव.
मुरादाबाद: मोती की खेती कर किसान मालामाल हो सकते हैं. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री रोजगार योजना में इसके प्रोत्साहन के लिए लागत पर सरकार किसानों को छूट दे रही है. पोखरा तैयार करने और सीप पालन को 50 लाख रुपये तक ऋण मिल रहा है, जिसमें 50 प्रतिशत की छूट है.
तालाब में कर सकते हैं मोती की खेती
कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि मुरादाबाद के किसान मोती की खेती कर सकते हैं. मोती के लिए जो किसान खुले तालाब में मछली कर रहे होते हैं. उसी तालाब के अंदर ही मोती की भी खेती कर सकते हैं. मोती जनरली स्टेम के अंदर होता है. आप मोती की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि मार्केट में डिजाइनर मोती ओर प्लैन मोती भी बिक रहे हैं. खास बात यह है कि हमारे देश से इसका एक्सपोर्ट भी हो रहा है.
ऐसे करें तैयार
इसमें एक टैंक होता है जिसमें 4 से 5 फीट पानी भरा होता है और उसके चारों ओर एक रस्सी बांध देते हैं और रस्सी के ऊपर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर शीप लटका देंगे. ये जीवित शिप होत हैं. उन्होंने कहा कि शीप के अंदर हमें जो भी डिजाइन देना है. उसे सेव करना होता है. जैसे ओम का डिजाइन या 786 का डिजाइन वही लगा देते हैं, जिससे वही छपकर तैयार होता है. फिर आप उसे मोती को मार्केट में बेचेंगे तो उसकी बहुत अच्छी कीमत मिलेगी. इस प्रकार आप मोती की खेती कर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है.