Last Updated:
Good Luck Coin Vastu Upay: नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा होती है. ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी के अनुसार, लाल रिबन में बंधे गुडलक कॉइंस दरवाजे पर लटकाने से आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं.
नवरात्रि का ये एक उपाय बदल सकता आपकी किस्मत. (Canva)
हाइलाइट्स
- नवरात्रि में लाल रिबन में गुडलक कॉइंस दरवाजे पर लटकाएं.
- गुडलक कॉइंस से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
- घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
Good Luck Coin Vastu Upay: सनातन धर्म के 9 सबसे पवित्र दिन नवरात्रि का आज पांचवां दिन है. ये सभी दिन मां दुर्गे के स्वरूपों को समर्पित हैं. आज भक्तों ने स्कंदमाता की पूजा की. ये सभी दिन सिद्धि प्राप्ति के लिए भी शुभ माने जाते हैं. ऐसे में लोग घर में सुख-समृद्धि के लिए तमाम ज्योतिष उपाय करते हैं. ऐसा ही एक उपाय गुडलक कॉइंस का भी है. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो, घर में गुडलक कॉइंस बांधने से मां लक्ष्मी और जगत के पालनहार भगवान विष्णु की कृपा होती है.
इसलिए यदि आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो इसको घर में लटकाना मददगार साबित हो सकता है. साथ ही घर में पॉजिटिव एनर्जी वास करती है. हालांकि, इन गुडलक कॉइंस को लाल रिबन में बंधकर दरवाजे पर लटकाना है. ध्यान रहे कि, इसे बांधते समय आपको कोई टोके नहीं. अब सवाल है कि आखिर घर में लाल रिबन में बंधे गुडलक कॉइंस बांधने से क्या होता है? इस बारे में News18 बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य के राकेश चतुर्वेदी-
घर के दरवाजे पर गुडलक कॉइंस बांधने के लाभ
संपन्नता का सूचक: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, फेंगशुई के मुताबिक, यदि घर में आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो लाल रिबन में बंधे गुडलक कॉइंस घर में लटकाना काफी मददगार हो सकता है. ऐसा करने वाले जातकों की धीरे-धीरे सारी परेशानियां खत्म होने लग जाती हैं.
सफलता: यदि आपको किसी काम में लगातार असफलता मिल रही है तो गुडलक कॉइंस का उपाय कर सकते हैं. इससे बिगड़े हुए काम भी बनने शुरू हो जाते हैं. इसके लिए नवरात्रि के किसी भी दिन गुडलक कॉइंस को लेकर गंगाजल से धो लें और इसे दरवाजे पर बांध दें.
पॉजिटिविटी: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, घर में नकारात्मकता दुख का भी कारण बन सकता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नवरात्रि के किसी भी दिन घर के मुख्य द्वार पर गुडलक कॉइंस बांधें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर नहीं आती है. हमेशा घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
दोषों से मुक्ति: दरवाजे पर इन सिक्कों को लटकाने से सुख-शांति भी हमेशा बनी रहती है. कभी खुशहाली खत्म नहीं होती है. इसको लाल रिबन में बांधकर चुपचाप दरवाजे पर बांध दें. ऐसा करने से घर में होने पर दोषों से मुक्ति मिल सकती है. आप चाहें तो कलावा में भी बांध सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अगर आपका भी नाम ‘S’ शब्द से होता है शुरू… तो ये हो सकती हैं आपमें खास विशेषताएं, आप भी देखें अद्भुत गुण