Last Updated:
Meerut Murder Case: मेरठ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. यह मामला लूडो गेम और उसकी जीत पर रकम के दांव लगाने से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बता…और पढ़ें
मेरठ से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है.
हाइलाइट्स
- मेरठ में लूडो गेम के विवाद में दोस्त ने की हत्या.
- हत्या के बाद शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश.
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जुर्म कबूल करवाया.
मेरठ. थाना लोहिया नगर क्षेत्र में कुछ दिन पहले 14 वर्षीय एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला था, जिसकी गुत्थी को मेरठ पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने की थी, महज लूडो खेलने के दौरान जीत की रकम मांगने पर विवाद हुआ था और इसी दौरान गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अब पुलिस उसे कड़ी सजा दिलाने के लिए कोर्ट में पेश कर रही है. अफसरों का दावा है कि पुलिस ने तमाम साक्ष्य जुटा लिए हैं.
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक उमर और आरोपी अमन उर्फ इकराम आपस में गहरे दोस्त थे. दोनों को ही लूडो खेलने का शौक था और वे अक्सर इस खेल पर पैसों की बाजी भी लगाते थे. कुछ दिन पहले दोनों के बीच लूडो खेलते समय ₹10,000 की बाजी लगी थी, जिसमें उमर हार गया और इकराम जीत गया. एसपी सिटी ने बताया कि इकराम ने उमर से अपनी जीती हुई रकम मांगी, जिसके लिए उसने दबाव बनाया. इस बात से गुस्साए उमर ने इकराम को चांटा मार दिया. यह चांटा इकराम को इतना नागवार गुजरा कि उसने उसी वक्त उमर से बदला लेने की ठान ली. पुलिस के अनुसार, इकराम ने उमर की नाडे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.
आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या के बाद इकराम ने वारदात को छुपाने की कोशिश की. उसने उमर के शव को पेड़ पर लटका दिया, ताकि लोग इसे आत्महत्या समझें और बिना किसी जांच के दफना दें. हालांकि, पुलिस को इस मामले की सूचना मिली और उन्होंने गहन जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को हत्या की आशंका हुई और जब उन्होंने मृतक के दोस्तों और परिचितों से पूछताछ की, तो शक की सुई इकराम की ओर घूम गई. पुलिस ने इकराम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और बताया कि किस तरह मामूली बात पर उसने अपने दोस्त की जान ले ली.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी इकराम को मीडिया के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि लूडो में जीती हुई रकम के विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी और शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.