राजस्थान रॉयल्स
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार आगाज किया था लेकिन इसके बाद से टीम लगातार 2 मैच हार गई। चेन्नई को अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा और अब अपने तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) से हार गई है। गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने नीतीश राणा की शानदार बल्लेबाजी और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई को 6 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की।
हसरंगा के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा के ताबड़तोड़ 81 रनों की पारी के दम पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। चेन्नई के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में राजस्थान के फिरकी गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने अपने 4 ओवर के कोट में महज 35 रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया और IPL में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया।
हसरंगा ने राहुल त्रिपाठी, चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और विजय शंकर का शिकार किया। इस तरह वह IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए। इससे पहले यह बड़ा कारनामा सिर्फ हरभजन सिंह और ब्रैड हॉग ने किया था। यही नहीं, हसरंगा CSK के खिलाफ IPL मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले IPL 2008 में सोहेल तनवीर ने 14 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेने वाले स्पिनर
- 5/18 – हरभजन सिंह (MI), मुंबई वानखेड़े स्टेडियम, 2011
- 4/29 – ब्रैड हॉग (KKR), कोलकाता, 2015
- 4/35 – वानिंदु हसरंगा (RR), गुवाहाटी, 2025
कप्तान गायकवाड़ की पारी गई बेकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार 63 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके।
पिछले मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी इस बार सातवें नंबर पर उस समय बल्लेबाजी करने आए, जब चेन्नई को 12 गेंदों में 39 रन की जरूरत थी। उन्होंने तुषार देशपांडे की गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जमाया, लेकिन आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। बाउंड्री के पास खड़े शिमरोन हेटमायेर ने आगे की ओर डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका, जिससे चेन्नई की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।