साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने मांगी माफी
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के कुछ सीन्स को लेकर दर्शकों को हुई परेशानी और उन्हें ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी। फेसबुक पोस्ट में कहा कि अपने चार दशक के करियर में उन्होंने राजनीति और कॉन्ट्रोवर्शियल डायलॉग्स और स्क्रीनप्ले से दूरी बनाए रखी है। अब अपनी गलती मानते हुए मोहनलाल ने फिल्म से गुजरात दंगों से जुड़े सीन्स को हटाने का वादा किया है। सैकनिल्क के अनुसार, ‘एम्पुरान’ वर्ल्डवाइड सबसे तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली पहली मलयाली फिल्म बन गई है।
एम्पुरान विवाद के बीच मोहनलाल ने मांगी माफी
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की हालिया रिलीज ‘एल2: एम्पुरान’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, लेकिन इसमें दिखाए गए गुजरात दंगों के कारण ये फिल्म विवादों में घिर गई। विवाद बढ़ता देख मलयालम स्टार मोहनलाल ने रिएक्ट किया है। एक्टर ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मुझे पता है लूसिफर फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट एम्पुरान में दिखाए गए कुछ राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों ने मेरे फैंस को ठेस पहुंचाई है… अभिनेता होने के नाते मेरा आपको ये बताना फर्ज है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक समुदाय के प्रति नफरत फैलाना नहीं है।’
दंगों के सीन्स पर हो रही राजनीति
मोहनलाल ने आगे लिखा, ‘इसलिए मैं और एम्पुरान टीम हमारे फैंस को हुई इस परेशानी के लिए माफी मांगते हैं। मैं यह भी समझता हूं कि इसकी पूरी जिम्मेदारी फिल्म बनाने और इसके लिए काम करने वालों की होती है। हम सब ने साथ में मिलकर ये फैसला लिया है कि विवादित मुद्दों को फिल्म से हटा दिया जाएगा। पिछले चार दशकों से मैंने अपने करियर को आप में से किसी एक की तरह जिया और महसूस किया है। आपका प्यार और विश्वास ही मेरी ताकत है।’
लूसिफर के सीक्वल ने मचाई धूम
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ में मोहनलाल और पृथ्वीराज के अलावा टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजरमुडू भी हैं। सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में भी जमकर धमाल मचा रही है।’एल 2: एम्पुरान’ साल 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है।