Last Updated:
Santkabir Nagar News: मेरठ की ड्रम वाली घटना के बाद संतकबीरनगर के एक शख्स ने संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी जान को खतरा बताया. उसने आरोप लगाया कि उसकी पहली पत्नी उसे मारने की धमकी दे रही है. पुलिस जांच कर रही है.
खलीलाबाद तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस.
हाइलाइट्स
- पत्नी ने पति को लाठी डंडे से मारा, घर में घुसने नहीं दे रही.
- पति ने संपूर्ण समाधान दिवस में न्याय की गुहार लगाई.
- पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए.
संतकबीरनगर:– उत्तर प्रदेश के मेरठ में जब से ड्रम वाली घटना सामने आई है, तब से पुरुष बहुत डरे सहमे हुए हैं. खासकर वह पुरुष जिनकी उनके पत्नी के साथ कुछ खटपट है. उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के दुधारा क्षेत्र के एक गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने शनिवार को खलीलाबाद तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एएसपी और सीओ सदर से मिलकर अपनी परेशानी बताई और कहा कि उसे मेरठ जैसी नीले ड्रम वाली घटना का डर सता रहा है.
पीड़ित शख्स 40 वर्षीय है और मध्य प्रदेश के एक मस्जिद में इमाम के तौर पर कार्य करता है. उसका आरोप है कि वर्ष 2008 में उसकी पहली शादी दुधारा क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी. पहली पत्नी से उसकी एक बेटी है, लेकिन पत्नी की हरकतों के कारण उसने उसे जबानी तलाक दे दिया था. इसके बाद पहली पत्नी ने उस पर दहेज उत्पीड़न और खर्चे का दावा किया था. वर्ष 2023 में उसने बिहार की एक युवती से दूसरी शादी की और 27 मार्च को उसकी दूसरी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया, जो दुर्भाग्यवश मर गया. इस घटना के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान है.
उसका आरोप है कि उसकी पहली पत्नी ने उसके घर के कमरे में जबरन ताला लगा दिया है, जिससे वह अपने ही घर में नहीं रह पा रहा है. 29 मार्च को जब वह अपने कमरे से कपड़े लेने गया, तो पहली पत्नी ने उसे लाठियों से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद से वह खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है. युवक को यह डर है कि उसकी पहली पत्नी और उसके सहयोगी मिलकर उसकी हत्या करवा सकते हैं.
संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित युवक ने अपनी जान को खतरे में बताते हुए कहा कि उसे आशंका है कि उसके साथ वही घटना हो सकती है, जो मेरठ में नीले ड्रम वाली घटना हुई थी. उसने कहा कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती है, तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. सीओ सदर अजीत चौहान ने बताया कि इस मामले को लेकर दुधारा पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.