Last Updated:
Jaya Bachchan Viral Video: जया बच्चन मनोज कुमार की प्रेयर मीट में एक बुजुर्ग महिला पर गुस्सा हो गईं और उसका हाथ झटक दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. लोगों ने जया के व्यवहार पर मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं.
जया बच्चन एक बुजुर्ग महिला फैन पर गुस्सा होते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम वीडियोग्रैब)
हाइलाइट्स
- जया बच्चन ने बुजुर्ग महिला का हाथ झटका.
- मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में घटना हुई.
- जया के व्यवहार पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया.
मुंबई. जया बच्चन अक्सर अपने एंगर को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्हें कई बार पैपराजी या अन्य लोगों पर चिल्लाते और भड़कते हुए देखा गया है. जया रविवार को मनोज कुमार की प्रेयर मीट में शामिल हुईं. इस दौरान वह हम उम्र महिला पर गुस्सा हो गईं. उनका हाथ झटक दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जया एक बुजुर्ग फैन से फोटो मांगने पर नाराज हो गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जया कुछ महिलाओं से बात करते हुए देखा जा सकता है.
इसी बीच, एक बुजुर्ग महिला जया बच्चन के कंधे पर थपथपाती है, जिससे वह चौंक जाती हैं. जब जया बच्चन पीछे मुड़ती हैं, तो एक आदमी – जो संभवतः उस बुजुर्ग महिला के साथ था- वह अपने मोबाइल-कैमार से दोनों की तस्वीर लेने की कोशिश करता है. जब महिला हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाती है, तो जया बच्चन उसका हाथ झटक देती हैं और उस आदमी को इस मौके पर फोटो खींचने के लिए टोकती हैं.
जया बच्चन के इस व्यवहार पर लोग मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने उनके व्यवहार को रूड बताया, जबकि कुछ लोगों ने सपोर्ट किया और कहा कि यह फोटो मांगने का सही मौका नहीं है. एक यूजर ने कमेंट किया, “मुझे नहीं लगता कि वह मिलने की कोशिश कर रही थी, बल्कि जया के साथ फोटो खींचने की कोशिश कर रही थी. अंतिम संस्कार फोटो खींचने की सही जगह नहीं है.”