Last Updated:
Who Is Second Husband Of Akshay Kumar Sister Alka Bhatia: अक्षय कुमार की बहन भले पर्दे से दूर हों, लेकिन उनकी जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. साल 1997 में उन्होंने पहली शादी की और फिर 2012 में दूसरी श…और पढ़ें
2012 में अलका भाटिया और सुरेंद्र हीरानंदानी की शादी हुई थी.
हाइलाइट्स
- अलका भाटिया ने 2012 में सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की.
- सुरेंद्र हीरानंदानी फोर्ब्स की ग्लोबल बिलेनियर लिस्ट में शामिल हैं.
- दूसरी शादी कर अलका भाटिया तीन बच्चों की सौतेली मां बनीं.
नई दिल्ली. अक्षय कुमार जिस घर के दामाद हैं, वहां के कई किस्से-कहानियों को आपने सुना होगा. राजेश खन्ना लंबे समय तक अंजू महेन्द्रू के साथ उस दौर में लिव इन में रहे. लेकिन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि बात शादी तक नहीं पहुंचे. अंजू महेन्द्रू से ब्रेकअप के बाद ही काका ने डिंपल कपाड़िया से झटपट शादी कर ली. हालांकि, इस रिश्ते का भी सच सभी जानते हैं. अक्षय कुमार के अफेयर्स की लिस्ट भी कम छोटी नहीं रही. रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा और रेखा जैसी नामी सितारों के साथ कथित तौर पर जुड़ा. हालांकि, पत्नी ट्विंकल खन्ना का साथ उन्होंने कभी नहीं छोड़ा. ‘खिलाड़ी कुमार’ के बारे में आप बहुत कुछ जानते होंगे, लेकिन क्या आप अक्षय की बहन यानी अलका भाटिया की लवस्टोरी के बारे में जानते हैं, जिन्होंने एक बार नहीं दो-दो बार शादी की है.
अलका भाटिया एक फिल्म निर्माता भी हैं, जो लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. क्या आप यकीन करेंगे कि अलका ने एक बार नहीं दो-दो बार शादी की है. पहली शादी के बाद एक बेटी की मां बनीं, लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं टिका. तलाक के बाद वो बेटी के साथ अलग हो गईं और फिर 40 की उम्र में 55 साल के शख्स से शादी कर तीन बच्चों की सौतेली मां बनने का फैसला कर लिया.
1997 में हुई थी पहली शादी
एक समय पर अलका भाटिया काफी चर्चा में थीं, वो किसी फिल्म नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. साल 1997 में अक्षय कुमार ने अपनी बहन का हाथ वैभव कपूर के हाथों में दिया था. शादी के बाद दोनों खुश थे. अलका ने बेटी सिमर भाटिया को भी जन्म दिया. लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं टिक सकी. अलका और वैभव के बीच अनबन होने लगी, जिसके चलते दोनों ने तलाक ले लिया और बेटी सिमर को अकेले ही पालने का फैसला किया.

अक्षय कुमार की इकलौती छोटी बहन हैं अलका भाटिया. फोटो साभार-@रेडिट
40 की उम्र में भाया 55 बरस का बिजनेस टाइकून
पति से तलाक के बाद अलका का जिंदगी में सुरेंद्र हीरानंदानी की एंट्री हुईं. साल 2012 में दोनों ने फैसला किया कि वो शादी कर अपनी जिंदगी को साथ जीएंगे. जब अलका ने ये फैसला किया को वो खुद 40 और सुरेंद्र 55 बरस के हो चुके थे. अक्षय की भांजी भी सिमर 14 साल की थीं. परिवार इस शादी के खिलाफ था, लेकिन अलका ने एक न सुनी. ये दोनों की ही दूसरी शादी थी.

अलका और सुरेंद्र हीरानंदानी की उम्र में लगभग 15 साल का अंतर है. फोटो साभार-@रेडिट
दूसरी शादी के बाद बनीं 3 बच्चों की सौतेली मां
सुरंद्र हीरानंदानी ने प्रीति हीरानंदानी से पहली शादी की थी, जिन्हें उन्होंने 55 साल की उम्र में तलाक दे दिया. इस शादी से दोनों के तीन बच्चे नेहा हीरानंदानी, कोमल हीरानंदानी और हर्ष हीरानंदानी हैं. दूसरी शादी के बाद अलका तीन बच्चों की सौतेली मां बन गईं.
कौन हैं ट्विंकल खन्ना के दूसरे नंदोई
सुरेंद्र हीरानंदानी फोर्ब्स की ग्लोबल बिलेनियर लिस्ट में शामिल रहे हैं. सुरेंद्र हाउस ऑफ हीरानंदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक रहे फिर उन्होंने अपने भाई निरंजन के साथ मिलकर 1985 में पवई मुंबई में 250 एकड़ जमीन खरीदी और हीरानंदानी गार्डन के नाम से रियल एस्टेट का कारोबार शुरू किया. फोर्ब्स ने 2018 में उनकी कुल संपत्ति 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (11306 करोड़ रुपये) बताई थी.