Sonbhadra News – म्योरपुर में डेढ़ लाख मच्छरदानी को शासन को भेजा पत्र किनारे बसे ग्राम पंचायतों में गर्मी शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। स्थिति यह है कि सु

म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी शुरु होते ही म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप से मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है। पिछले वर्ष म्योरपुर के मकरा गांव में मलेरिया के कारण कईयों की जांन भी जा चुकी थी। इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर के अधीक्षक डा. पीएन सिंह ने म्योरपुर क्षेत्र के लिए डेढ़ लाख मच्छरदानी के लिए शासन को पत्र भेजा है।
स्थानीय ब्लॉक क्षेत् के ग्रामीण अंचलों और रिंहद जलाशय के किनारे बसे ग्राम पंचायतों में गर्मी शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। स्थिति यह है कि सुबह शाम मच्छरों के भिनभिनाने और काटने के साथ रात में नींद में दखल दे रहे है। ग्रामीण सुरेश, सुग्रीव, रामचंद्र, भोला, मनबोध, रूप शाह, अनीता, सुनीता, सुजीत, पंकज, अमृत लाल, भोला आदि ने बताया कि क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और लोग बीमार भी पड़ने लगे है। ऐसे में दवा छिड़काव की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत मकरा में चार साल पहले हुई दर्जनों मौतों के बाद से स्वास्थ्य विभाग मलेरिया से बचने के लिए लगातार प्रयास करने के साथ लोगो को जागरूक करने में जुटा हुआ है। संवेदनशील और मलेरिया प्रभावित गावों में विशेष निगरानी और स्वास्थ जांच की जा रही है। सीएचसी अधीक्षक डा पीएन सिंह ने बताया कि शासन को पत्र लिख कर डेढ़ लाख मच्छरदानी की मांग की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही मच्छरदानी शासन स्तर से आयेगा। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया है कि लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर के आसपास पानी इक्कठा ना होने दें। कहा कि बीमार और मलेरिया पीड़ित होने से अच्छा है मच्छरदानी का प्रयोग करें।