Last Updated:
April zodiac signs : ज्योतिष गणना के अनुसार कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा, जिसका प्रभाव कुछ राशि के जातक पर शुभ तो कुछ पर अशुभ पड़ेगा.
राशि फल
हाइलाइट्स
- अप्रैल में तीन बड़े ग्रहों का गोचर होगा.
- मेष, कर्क, मकर राशि के जातकों को लाभ होगा.
- मेष राशि को करियर में सफलता मिलेगी.
अयोध्या. एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद जब एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक देखने को मिलता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि ग्रहों का प्रभाव मानव जीवन पर भी रहता है. मार्च खत्म होने वाला है और अप्रैल शुरू होने वाला है. ऐसी स्थिति में ज्योतिष गणना के अनुसार अप्रैल के महीने में कई बड़े ग्रह का राशि परिवर्तन होगा, जिसका प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर शुभ तो कुछ पर अशुभ पड़ेगा. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ग्रह गोचर के मुताबिक अप्रैल के महीने में तीन बड़े ग्रहो का गोचर होगा, जिसका प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिलेगा.
एक अप्रैल को जहां चंद्रमा का गोचर शुक्र की राशि वृषभ में होगा तो दूसरी तरफ 3 अप्रैल को 1:28 पर मंगल अपनी राशि मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. 6 जून तक मंगल ग्रह इसी में संचरण करेंगे. 14 अप्रैल को सूर्य देवता 3:30 पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे. इसका प्रभाव मेष राशि, कर्क राशि और मकर राशि के जातक पर अधिक देखने को मिलेगा.
कर्क राशि जातक पर आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. शरीर और मन ऊर्जा से भरा रहेगा. शारीरिक अथवा मानसिक कष्ट दूर होंगे. नौकरी व्यापार में आ रही परेशानियों का अंत होगा. समाज में मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मेष राशि के जातक के लिए सूर्य देव की विशेष कृपा रहेगी. करियर संबंधित परेशानियां दूर होंगी. जीवन में सुख की वृद्धि होगी. पढ़ाई में सफलता मिल सकती है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी.
अप्रैल के महीने में मकर राशि के जातक के जीवन में नए संबंध बनेंगे. रोजगार और कारोबार में वृद्धि होगी. काम की तलाश पूरी होगी. आय में वृद्धि होगी. रुका हुआ धन वापस होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.