Last Updated:
Prayagraj News: ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है. पहले जहां लोगों को आरटीओ का चक्कर लगाते रहना पड़ता था वहीं….
Rto
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब 40-45 किलोमीटर दूर गाड़ी चलाकर आरटीओ ऑफिस नहीं आना होगा. ड्राइविंग लाइसेंस के लर्निंग के लिए उनके गांव में ही आवेदन करने की सुविधा मिलने वाली है. आपको बता दें कि हर कॉमन सर्विस सेंटर पर लोग कम शुल्क पर ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे. आरटीओ के सॉफ्टवेयर में सीएससी से लिंक करने का काम शुरू हो चुका है. जल्द ही या सुविधा लोगों को मिलने लगेगी.
सॉफ्टवेयर से होगा लिंक
एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी बताते हैं कि परिवहन विभाग की ऑनलाइन सुविधा पहले से ही मिल रही है. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस सहित लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन, पता बदलने, नाम बदलना फोटो और हस्ताक्षर बदलना डुप्लीकेट डीएल जारी करना शामिल है. अब ग्रामीण इलाकों में सीएससी के जरिए यह सुविधा उपलब्ध होगी. सॉफ्टवेयर से लिंक होते ही यह सुविधा ग्रामीण इलाकों में भी शुरू हो जाएगी.
4,500 सीएससी पर होंगे आवेदन
परिवहन विभाग की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. लर्निंग के लिए ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा है. ग्रामीण इलाकों में सीएससी से आसानी से आवेदन किया जा सकेगा. जिले में लगभग 4,500 सक्रिय सीएससी हैं. हर ग्राम पंचायत में एक कॉमन सर्विस सेंटर है. यहां पर अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ट्रांसपोर्ट संबंधित बिल भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे.
परिवहन विभाग की प्रति सेवा का 30 रुपये भुगतान सीएससी संचालक को करना होगा. वहीं डॉक्युमेंट स्कैनिंग, अपलोडिंग, प्रिंट और फोटो कॉपी के लिए अलग से शुल्क देना होगा. प्रति पेज स्कैनिंग अपलोडिंग के लिए 2 रुपये प्रति पेज प्रिंटिंग के लिए 3 रुपये और प्रति पेज फोटो कॉपी के लिए 2 रुपये का शुल्क देना होगा.