Last Updated:
Salman Khan Sikandar : सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद और गुड़ी पड़वा पर रिलीज हुई. एआर मुरुगोदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल भी हैं. फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया है. ऑड…और पढ़ें
सिकंदर को फैंस बता रहे ब्लॉकबस्टर. (फोटो साभारः एक्स @Lost434572)
हाइलाइट्स
- सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज हुई.
- फैंस ने ‘सिकंदर’ को ब्लॉकबस्टर बताया.
- फिल्म 5500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई.
मुंबई. Sikandar Movie: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हो गई है. ईद और गुड़ी पड़वा के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आज पूरा हुआ. फैंस इसे एक्साइटेड हैं. फिल्म को एआर मुरुगोदास ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान लीड रोल में हैं और रश्मिका मंदाना उनके अपॉजिट हैं. फिल्म में सत्यराज और काजल अग्रवाल है. फैंस पहले दिन के पहले शो को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त हुई है.
मुंबई के गेटी गैलेक्सी सिनेमाहॉल के बार सलमान खान के फैंस फिल्म सिकंदर के पोस्टर लेकर खड़े रहे. इतना ही नहीं, कुछ फैंस ने साथ मिलकर ‘सिकंदर’ के नाम का केक काटा. इस दौरान लोग ढोल-नगाड़े बजाते हुए भी नजर आए.
#WATCH | Mumbai | Visuals from outside of Gaiety Galaxy Cinema where fans arrive and cut a cake as today Salman Khan’s starrer ‘Sikandar’ is being released today pic.twitter.com/gU8ig4NTp9
— ANI (@ANI) March 30, 2025