Last Updated:
एक ऐसा एक्टर जिसने अपने करियर में सौ या दो सौ नहीं बल्कि 900 फिल्मों में अपने हुनर से लोगों का दिल जीता. 70 के दशक में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इस एक्टर की तूती बोलती थी. करियर की शुरुआत से ही उन्होंने ये साब…और पढ़ें
इस एक्टर ने कायम किए थे कई रिकॉर्ड
हाइलाइट्स
- प्रेम नजीर ने 900 फिल्मों में काम किया.
- प्रेम नजीर ने 1 साल में 35 फिल्में कीं.
- प्रेम नजीर ने एक्ट्रेस शीला संग 130 फिल्मों में काम किया.
नई दिल्ली. इंडस्ट्री में एक समय में अक्षय कुमार एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते थे. लेकिन 70 के दशक में भी एक ऐसा स्टार रहा, जो एक साल में 35 फिल्मों में काम करता था. उनका नाम है प्रेम नजीर जिन्होंने उस दौर में साल में सबसे ज्यादा फिल्म करने का रिकॉर्ड बनाया था. अपने करियर में उन्होंने तकरीबन 900 फिल्मों में से तो 700 में फितो लीड रोल ही निभाया था.
इंडस्ट्री के कई ऐसे दिग्गज अभिनेता रहे हैं, जिनके निभाए किरदार अमर हो गए हैं. उन्हीं में से एक साउथ इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता प्रेम नजीर भी रहे. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्हें लोग शायद ही भूल पाए. अपने करियर में उन्होंने 50 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वह सपोर्टिंग एक्टर बनकर रह गए थे.
साउथ में बजता था इस सुपरस्टार का डंका
प्रेम नजीर ने साउथ इडंस्ट्री में कई ऐसी फिल्में की जिनसे वह इंडस्ट्री में धाक जमाने में कामयाब हुए थे. सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है, वह एक साल में रिलीज कई ऐसी फिल्मों में काम करते जो ज्यादातर हिट ही होती थीं. कुछ साल ऐसे रहे जब प्रेम नजीर की 39-39 फिल्में एक साल में ही रिलीज हो गईं. मलयालम इंडस्ट्री को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने का क्रेडिट भी उन्हें ही दिया जाता है.कहा जाता है कि वो इतनी रियलिस्टिक एक्टिंग करते थे कि फिल्म मेकर्स भी हैरान हो जाते थे कि वह इमोशंस में खो गए या एक्टिंग कर रहे हैं.
एक एक्ट्रेस संग किया था 130 फिल्मों में काम
प्रेम नजीर ने यूं तो अपने करियर में साल 1979 में 39 फिल्में दी थी. अपने पूरे करियर में तो उन्होंने तकरीबन 900 फिल्मों में काम किया था. इन फिल्मों की खास बात ये थी कि वह ज्यादातर लीड रोल में ही नजर आते थे. अपने पूरे करियर में उन्होंने 85 एक्ट्रेस के साथ काम पर्दे पर रोमांस किया था. साल 1975 तक तो उन्होंने एक्ट्रेस शीला के साथ 10 या 20 नहीं बल्कि पूरे 130 फिल्मों में काम किया था. अपनी मेहनत और डेडिकेशन की वजह से उन्होंने इडंस्ट्री को नया मुकाम दिया था. वह हर तरह के रोल के साथ न्याय कर इतिहास रच दिया करते थे.
बता दें कि अपने करियर में बैक टू बैक हिट देने वाले प्रेमन नजीर का 70 के दशक तक आते-आते करियर थोड़ा डगमगाने लगा था. साल 1980 के आते-आते सुपरस्टार जयन, सुकुमारन, शंकर के आने के बाद उनका करियर ग्राफ गिरने लगा था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लीड रोल नहीं मिले तो सपोर्टिंग रोल करना शुरू कर दिया था.