पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर पुलिस ने ड्रग्स विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन डॉन 2.0’ के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक सीनियर अफसर ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सोमवार को ईटानगर में सचिवालय कैंपस से एक संदिग्ध ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 44.36 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। ईटानगर के एसपी रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया शख्स मौजूदा समय में राज्य बागवानी विभाग में ‘मल्टी-टास्किंग स्टाफ’ यानी कि MTS के पद पर कार्यरत है और जब्त की गई हेरोइन का बाजार मूल्य करीब 3.7 लाख रुपये है।
बाथरूम में बंद कर दिया गया था संदिग्ध
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले के बारे में तब पता चला जब सचिवालय के एक कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी कि सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध ड्रग्स तस्कर को ब्लॉक 3 की तीसरी मंजिल पर स्थित ‘बाथरूम’ में बंद कर दिया है। एसपी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति कथित तौर पर उच्च सुरक्षा वाले सरकारी परिसर में ड्रग्स बेचने की कोशिश कर रहा था। उप-विभागीय पुलिस अधिकारी यानी कि SDPO केंगो दिर्ची और पुलिस के अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
असम का निवासी है पकड़ा गया आरोपी
एसपी ने बताया कि संदिग्ध ईटानगर में गोम्पा मंदिर के पास जीरो प्वाइंट में रहता है और मूल रूप से असम के तिनसुकिया जिले के मार्गेरिटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरगोलाई मिलन नगर निवासी है। उन्होंने बताया, ‘प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ओली कोयू (NDPS) की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक की 8 शीशियां और तंबाकू का एक डिब्बा मिला, जिसमें हेरोइन, इस्तेमाल की गई 4 सीरिंज और 32,760 रुपये कैश बरामद किए गए।’
NDPS ऐक्ट के तहत की गई कार्रवाई
ईटानगर के एसपी रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि बाथरूम की खिड़की के पीछे प्रतिबंधित अतिरिक्त सामग्री छिपाई गई थी, जिससे संदिग्ध के पास से हेरोइन की 18 शीशियां और 3 कैंचियां बरामद हुईं। उन्होंने बताया कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम यानी कि NDPS एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की गई और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। (भाषा)