Sonbhadra News – चोपन में प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर में 30 मार्च से 5 अप्रैल तक सप्त दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज भगवान श्रीराम के जीवन पर प्रवचन देंगे। श्रद्धालुओं के लिए…

चोपन। नगर के प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर में 30 मार्च से पांच अप्रैल तक सप्त दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक आयोजन में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज भगवान श्रीराम के जीवन, आदर्शों और मर्यादाओं पर प्रवचन देंगे। आयोजन समिति के अनुसार कथा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशाल पंडाल, आकर्षक लाइटिंग और बैठने की समुचित व्यवस्था की जा रही है। कथा प्रतिदिन शाम पांच बजे से प्रारंभ होगी, जिसमें श्रीराम कथा के साथ-साथ भजन संध्या, विशेष आरती एवं प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम भी होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पावन अनुष्ठान का लाभ उठाएं और भगवान श्रीराम के दिव्य चरित्र से प्रेरणा लें। आयोजन समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस धार्मिक उत्सव में सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करें। नगरवासियों में इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साह है। इस मौके पर सुनील सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता राजा मिश्रा, संजीव त्रिपाठी, नवल किशोर चौबे, दया सिंह, जीतू सिंह, प्रदीप अग्रवाल, सुनील तिवारी, सोनू माली, विकास सिंह छोटकू, मटर शर्मा आदि थे।