Last Updated:
Mathura Latest News: यूपी की मथुरा पुलिस ने 6 युवकों को पकड़ा है. यह युवक 2 कारों में घूम रहे थे. जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो जवाब सुन हर कोई सन्न रह गया.
गांजा तस्कर अरेस्ट.
मथुरा. यूपी के मथुरा से एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ एनटीफ और मथुरा की फरह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे से 8 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 140 किलो गांजा के अलावा एक ट्रक और दो कार बरामद की हैं. दरअसल, आगरा जोन की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.
एनटीफ टीम और फरह पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में अवैध रूप से मोबाइल टॉवर के सामान के बीच गांजा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने पर दोनों टीम सक्रिय हो गई. जिसके बाद नेशनल हाईवे पर स्थित ईशान कॉलेज के पास ट्रक को चेकिंग के लिए रोक लिया. पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया तो उसमें टॉवर के सामान के बीच 140 किलो अवैध गांजा रखा हुआ मिला. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए थी. पुलिस ने ट्रक और अवैध गांजा को बरामद कर लिया और थाना लेकर आने की तैयारी करने लगी. इसी बीच पुलिस को दो संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी. पुलिस ने उनको रोक लिया और पूछताछ की.
चमकीली साड़ी पहनकर SP के पास गई महिला, प्यार से बोली- ‘2 साल पहले…’, सुन अफसर के उड़े होश
पुलिस पूछताछ में XUV 500 और वैगनआर कार में सवार 6 लोगों ने बताया वह गांजा तस्कर हैं. सभी लोग ट्रक को सुरक्षित निकालने के लिए रेकी करते हुए चलते हैं. अगर कहीं पुलिस दिख जाए तो ट्रक को पीछे ही रोक देते हैं. इसके बाद मौका पड़ने पर उसे सुरक्षित निकाल देते हैं. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोग उड़ीसा से गांजा लाते हैं, जहां से सस्ते दामों में लाकर उसे डिमांड के हिसाब से मंहगे दामों में बेच देते हैं. यह गांजा उन ट्रकों में लाते हैं जिनमें ऐसा सामान होता है जिस पर पुलिस शक नहीं करती. इस बार दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करना था, जिसके लिए मथुरा में गांजा उतारते और उसके बाद कार के जरिए आगे सप्लाई करते, इसके बाद ट्रक अपना सामान उतारने कंपनी चला जाता.
पुलिस ने गांजा तस्करी करने के आरोप में मथुरा निवासी राधा बल्लभ, कंचन, गुड्डू निवासी मथुरा, संजय खान, पंकज सिंह, संतोष सिंह निवासी धौलपुर राजस्थान, लोकेन्द्र, धर्मेंद्र निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 140 किलो गांजा के अलावा ट्रक संख्या RJ11GA7971 और दो कार XUV 500 नं. HR51BG2818, वैगनआर नं. HR30J2662 सहित बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.