Image Source : PTI
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। ये मुठभेड़ पिछले तीन दिनों से चल रही है।

Image Source : PTI
गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद से मुठभेड़ जारी है।

Image Source : PTI
इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर के चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। वहीं दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

Image Source : PTI
सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ आज शनिवार को भी जारी है। शनिवार को की गई कार्रवाई में दो आतंकियों के शव बरामद हुए, जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Image Source : PTI
डीजीपी नलिन प्रभात ने मेडिकल कॉलेज में शहीदों के शव प्राप्त किए, जहां शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद कठुआ स्थित जिला पुलिस लाइन में पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Image Source : PTI
डीजीपी नलिन प्रभात ने पुष्टि की कि यह आतंकवादियों का वही समूह था, जिसे 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर के सानियाल गांव में रोका गया था, लेकिन समूह के सदस्य भागने में सफल रहे।

Image Source : PTI
इसके अलावा डीजीपी ने संकल्प लिया कि जब तक सभी आतंकवादी समूहों से उचित तरीके से निपटा नहीं जाता, तब तक उनका बल न तो सोएगा और न ही आराम करेगा।