Last Updated:
Prayagraj News: दरवाजा खटखटाया और खिड़की से इंजीनियर एस एन मिश्रा को गोली मार दी. घायल इंजीनियर को पहले मिलिट्री हॉस्टल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रयागराज में इंजीनियर की हत्या.
हाइलाइट्स
- प्रयागराज में एयरफोर्स इंजीनियर की गोली मारकर हत्या.
- इंजीनियर एस एन मिश्रा को खिड़की से मारी गई गोली.
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
प्रयागराजः पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के सिटी जोन में पूरामुफ्ती थाना इलाके में स्थित एयर फोर्स स्टेशन के अंदर कॉलोनी में एयरफोर्स में कार्यरत एक इंजीनियर की शनिवार तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गई. सेंट्रल एयर कमांड के हाई सिक्योरिटी जोन में एयरफोर्स के कमांडर वर्क इंजीनियर 51 साल के एस एन मिश्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई. इंजीनियर की हत्या की वारदात तड़के करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने दरवाजा खटखटाया और खिड़की से इंजीनियर एस एन मिश्रा को गोली मार दी. घायल इंजीनियर को पहले मिलिट्री हॉस्टल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एयर फोर्स स्टेशन के अंदर एयर फोर्स इंजीनियर की हत्या की सूचना पर मौके पर पूरामुफ्ती थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम और सभी उच्च अधिकारी एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ पहुंचे.
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती और एसीपी धूमनगंज द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मृतक इंजीनियर के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा मौके से भी एविडेंस जुटाए जा रहे हैं. भारती के मुताबिक कई सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं जिनका परीक्षण किया जा रहा है. उनके मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बाउंड्री फटकार अंदर आते हुए दिखाई दिया है.
इस मामले में भी जांच पड़ताल की जा रही है. उस व्यक्ति की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. डीसीपी सिटी के मुताबिक मृतक इंजीनियर बिहार के रहने वाले थे और एयरफोर्स स्टेशन बमरौली प्रयागराज में कार्यरत थे. हालांकि इंजीनियर की हत्या लूटपाट की इरादे से की गई या फिर कोई अन्य वजह थी यह अभी साफ नहीं हो सका है. पुलिस लूटपाट के साथ ही आपसी रंजिश समेत हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है.