Last Updated:
India’s national 100m record: गुरिंदरवीर सिंह ने इंडियन ग्रां प्री 1 में 100 मीटर रेस 10.20 सेकंड में पूरी कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने मणिकांत होबलीधर का रिकॉर्ड तोड़ा और गोल्ड मेडल जीता.
गुरिंदरवीर सिंह ने 100 मीटर रेस में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है.
नई दिल्ली. गुरिंदरवीर सिंह ने 100 मीटर रेस में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. पंजाब के गुरिंदरवीर सिंह ने इंडियन ग्रां प्री 1 (आईजीपी 1) में यह रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 10.20 सेकंड में रेस पूरी कर ना सिर्फ गोल्ड मेडल अपने नाम किया, बल्कि भारतीय एथलेटिक्स का इतिहास भी बदल दिया. इससे पहले गुरविंदर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10.27 सेकंड का था. तेलंगाना की नित्या गांधे ने महिलाओं की 100 मीटर रेस जीती. उन्होंने यह रेस 11.41 सेकंड में पूरी की.
24 वर्षीय गुरिंदरवीर सिंह से पहले यह रिकॉर्ड मणिकांत होबलीधर के नाम था. मणिकांत ने अक्तूबर 2023 में मे 10.23 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी की थी. मणिकांत होबलीधर शुक्रवार को हुई इंडियन ग्रां प्री 1 की 100 मीटर रेस में भी थे, लेकिन इस बार गुरिंदरवीर के सामने उनकी नहीं चली. मणिकांत इस बार 10.22 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहे. इस तरह उन्होंने भी अपने पिछले रिकॉर्ड को 0.01 सेकंड से सुधारा लेकिन गुरिंदरवीर सिंह उनसे तेज निकले.
100 मीटर की फाइनल रेस में लेन पांच और छह में गुरिंदरवीर सिंह और मणिकांत होबलीधर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जो आखिर में पंजाब के युवा के पक्ष में खत्म हुआ. अमलान बोरगोहेन ने 10.43 सेकंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया. रिलायंस के एथलीट रिंदरवीर सिंह, मणिकांत होबलीधर, अमलान बोरगोहेन और अनिमेष कुजूर पिछले कुछ समय से 100 मीटर में भारत के प्रमुख एथलीट रहे हैं. अनिमेष कुजूर ने इंडियन ग्रां प्री 1 में हिस्सा नहीं लिया.
गुरिंदरवीर सिंह साधारण बैकग्राउंड से आते हैं. एक वक्त था कि जब उनके पास दौड़ने के लिए जूते नहीं होते थे. जब कभी उन्हें किसी टूर्नामेंट के लिए बाहर जाना होता तो टिकट के पैसे नहीं होते. ऐसे में अक्सर उनके कोच अपने किसी मित्र से मदद दिलाते हैं. तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे गुरिंदरवीर सिंह अंडर-14 कैटेगरी से ही बेहतरीन एथलीट रहे हैं. उन्होंने 2024 में फेडरेशन कप में भी 100 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था.