Last Updated:
Amroha Latest News : यूपी के अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला जमुना देवी का पिछले दो साल से कोशिंदर से प्रेम-प्रसंग था. पिछले कुछ समय से महिला कोशिंदर को मिलने का समय नहीं दे रही थी. अचानक महिला ने…और पढ़ें
UP News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पति ने पत्नी के साथ मिलकर उसके प्रेमी की हत्या कर दी…
अमरोहा. अमरोहा में पत्नी के आशिक से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के खिलाफ कर दिया. फिर पत्नी से मिलकर आशिक की हत्या कर दी. पति को डर था कि कहीं पत्नी और उसका आशिक उसकी हत्या कर ड्रम में न डाल दें. मामला अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का है. दो दिन पहले कोशिंदर का शव मिला था. पुलिस की कई टीम खुलासे के लिए लगाई गई थीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने मृतक कोशिंदर की प्रेमिका और उसके पति-साले को गिरफ्तार किया. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मृतक कोशिंदर के जमुना देवी से करीब दो वर्ष से अवैध संबंध थे. इसका पता जमुना देवी के पति को चल गया था. जमुना देवी मृतक से संबंध बनाने के लिए मना कर रही थी लेकिन मृतक कोशिंदर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. जमुना देवी और उसके पति वीरपाल ने कोशिंदर की हत्या की योजना बनाई.
पत्नी से कोशिंदर को बुलाकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. अंधेरा होने पर पति वीरपाल ने अपने साले की मदद से बाइक पर लाश लेकर सड़क किनारे डाल दिया था. मीडिया के सवाल पर हत्यारोपी वीरपाल ने बताया कि पत्नी के प्रेमी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. दिल में डर बना हुआ था कि कहीं मेरठ की मुस्कान उसके आशिक सौरभ की तरह मिलकर पत्नी ओर उसका प्रेमी मुझे मारकर ड्रम में ना भर दे. ऐसे में पत्नी को पहले उसके खिलाफ किया. फिर मिलकर कोशिंदर की हत्या की योजना बनाई. वीरपाल ओर पत्नी ने अपने रिश्तेदार का भी सहारा लिया. पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते तीनों को जेल भेज दिया है.
सुबह-सुबह थाने पहुंच गई नई नवेली दुल्हन, बोली – ‘शादी का सुख तो मिला लेकिन….’, खुलासे से पुलिस हैरान
अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया, ’30 मार्च को कोशिंदर का शव मिला था. 48 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया. जमुना देवी के मृतक कोशिंदर से पिछले दो साल से अवैध संबंध थे. जमुना देवी के पति वीरपाल को जब इसकी भनक लगी तो उसने अवैध संबंध का विरोध किया. जमुना देवी ने मृतक से मिलना-जुलना बंद कर दिया. इससे प्रेमी कोशिंदर परेशान हो गया. वह जमुना देवी पर संबंध बनाने और मुलाकात के लिए विवश करने लगा. परेशान होकर जमुना देवी और वीरपाल ने कोशिंदर की हत्या का प्लान बनाया. साजिश के तहत उसे घर पर बुलाया और फिर हत्या कर दी.’
हत्यारोपी वीरपाल ने बताया, ‘मेरी पत्नी जमुना देवी का प्रेमी कोशिंदर बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा था. उसने धमकी देते हुए कहा था कि मेरठ जैसा कांड करके तुम्हारी पत्नी को अपने साथ ले जाऊंगा. डर के चलते मैंने पत्नी को मनाया और फिर उसकी हत्या कर दी.’