Last Updated:
UP Crime News: मेरठ के नीला ड्रम मामले में राजकुमार की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पीटा और ड्रम में भरने की धमकी दी. पत्नी घर का सामान और बेटी लेकर फरार हो गई. पुलिस जांच में जुटी है.
UP Crime News
हाइलाइट्स
- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को पीटा.
- पति को ड्रम में भरने की धमकी दी.
- पत्नी घर का सामान और बेटी लेकर फरार.
UP Crime News: मेरठ के नीले ड्रम का मामला अभी तक सुलझा नहीं है. उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक नई घटना सामने आई है. राजकुमार, जो भरवारी के रहने वाले हैं, ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उन्हें बेरहमी से पीटा और काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी. राजकुमार का कहना है कि उनकी पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गई और जाते-जाते घर का सारा सामान, नकदी और जेवरात भी ले गई. इतना ही नहीं, वह अपनी नाबालिग बेटी को भी जबरन साथ ले गई.
मायके जाने की जिद करने लगी
कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी 23 अप्रैल 2004 को हिंदू रीति-रिवाज से संदीपन घाट इलाके में हुई थी. शादी के बाद उनके चार बच्चे हुए, जिनमें दो बेटियां और दो बेटे हैं. शुरू में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे उसकी पत्नी का व्यवहार बदलने लगा. वह चिड़चिड़ी हो गई, गाली-गलौज और मारपीट करने लगी. उसने घर के कामों से भी किनारा कर लिया और बार-बार मायके जाने की जिद करने लगी.
पत्नी का व्यवहार बिगड़ गया
पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी का व्यवहार बिगड़ गया और उसका गांव के ही धनराज यादव नाम के युवक से अवैध संबंध हो गया. इसके बाद वह दिन-रात उसी के बारे में सोचने लगी और परिवार से पूरी तरह कट गई. जब पति उसे समझाने की कोशिश करता तो वह उसे ही धमकाने लगती.
ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी
शिकायतकर्ता के अनुसार, 27 मार्च 2025 की रात लगभग 9 बजे जब वह अपने घर पहुंचा, तो उसने अपनी पत्नी को धनराज यादव के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी पत्नी और धनराज ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा और ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी. घटना के बाद डरे-सहमे पीड़ित ने तुरंत डायल 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी.