कन्नौज. कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सौरिख रोड पर स्थित काकरी तालाब के पास एक होटल पर पुलिस ने छापा मारा. होटल के बाहर ओयो का बोर्ड लगा हुआ था. पुलिस ने छापेमारी में 8 युवक और 7 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. होटल को OYO की फ्रेंचाइजी बताया गया था. हालांकि छापेमारी में हकीकत कुछ और ही मिली. स्थानीय लोगों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं. एसपी बिनोद कुमार ने तत्काल एक्शन लिया और थाना पुलिस को छापेमारी के निर्देश दिए. सीओ मनोज कुमार और कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने जब होटल में छापा मारा तो रैकेट का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने होटल संचालक को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. होटल में मिले युवक-युवतियों को पुलिस थाने लेकर पहुंची.
पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि होटल में स्कूली छात्राओं को भी झांसे में लेकर लाया जाता था. आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करके जबरन देह व्यापार करवाया जाता था. युवकों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था. होटल में देह व्यापार का यह गोरखधंधा काफी लंबे समय से चल रहा था.
जनपद में ओयो के नाम से खुले होटल अवैध गतिविधियों के अड्डा बन गए हैं. जिला पुलिस तिर्वा क्षेत्र में अब 13 होटलों पर कानूनी कार्रवाई कर चुकी है. पर्यटन-संस्कृति विभाग ने इन होटलों को सील कर दिया है. छापेमारी में सात कपल पकड़े गए. मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. हालांकि युवतियों को परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया.
अलग-अलग कमरों में थे कपल
पुलिस की छापेमरी में सभी सातों कपल अलग-अलग कमरे में मिले. पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र के होटलों में हड़कंप मच गया. पुल्स ने शेर बहादुर सिंह निवासी ग्राम फरीदपुर कोतवाली छिबरामऊ, संसार सिंह निवासी चिरकुटी, विशुनगढ़, शिवम निवासी खानपुर चौबे कोतवाली छिबरामऊ, राहुल कुमार निवासी मोहल्ला अफसरी, कोतवाली गुरसहायगंज, शिवकुमार निवासी हयातनगर चंदरपुर, कोतवाली छिबरामऊ, हरीकिशन निवासी रमपुरा, भरथना, टावा, मुदसिम रजा निवासी सरायप्रयाग, कोतवाली गुरसहायगंज, मनोज कुमार निवासी एडवोकेट कॉलोनी, मेलरोज बाईपास, कोतवाली नगर अलीगढ़ को गिरफ्तार किया. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
महिला ने पति को बुलाया भंडारे में, प्रेमी के साथ खेत में जाकर बनाने लगी संबंध, फिर जो हुआ…
कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने बताया, ‘सौरिख रोड स्थित एक होटल में कुछ लड़कियां और लड़के मौजूद होने की सूचना मिली थी. भारी पुलिस फोर्स के साथ जब होटल में छापेमारी की गई तो वहां सात युवतियां और सात युवक आपत्तिजनक हालत में मिले. होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.’