इमरान खान
बॉलीवुड के स्टार रहे इमरान खान ने अपनी एक्टिंग की दम पर चॉकलेटी हीरो की इमेज बना ली थी। इमरान खान ने बॉलीवुड को हिट फिल्में भी दी हैं लेकिन बीते 14 साल से एक हिट को तरस रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान 10 साल से बड़े पर्दे से गायब हैं। अब इमरान 10 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इमरान अब जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ में नजर आने वाले हैं। इमरान को 14 साल से हिट का इंतजार है 10 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
हिट फिल्म से किया डेब्यू और बने हीरो
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान ने साल 2008 में आई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इससे पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी इमरान ने 1992 की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में काम किया था। डेब्यू फिल्म जैसे रिलीज हुई तो लोगों को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई। पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने के बाद इमरान खान चॉकलेटी हीरो के तौर पर इमेज बनाने में सफल रहे। इसके बाद ‘किडनैप’ और ‘लक’ जैसी फिल्में फ्लॉप भी रहीं। साल 2010 में सोनम कपूर के साथ आई इमरान की फिल्म ‘आई हेट लवस्टोरी’ रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही। इसके बाद कुछ और फिल्में रिलीज हुईं जो कोई खास असर नहीं छोड़ पाईं।
14 साल पहले दी आखिरी हिट फिल्म
बता दें कि इमरान खान भले ही डेब्यू फिल्म से हिट हो गए थे। लेकिन इसके बाद भी इमरान खान को बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने केलिए काफी मेहनत करनी पड़ी। साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। इस फिल्म में इमरान खान के साथ कैटरीना कैफ और अली जफर भी लीड रोल में नजर आए थे। इमरान खान के करियर में ये फिल्म आखिरी हिट साबित हुई। इसके बाद 14 साल से इमरान खान को 1 हिट का इंतजार है। इतना ही नहीं इमरान 10 साल से बड़े पर्दे से गायब हैं। अब इमरान की फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को वीर दास डायरेक्ट कर रहे हैं।