नौशेरा सेक्टर में बॉर्डर पार से हुई गोलीबारी
राजौरी: राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी हुई है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह हुई इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। खबर है कि सीमा पार से हुए संदिग्ध स्नाइपर हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है।
राजौरी में 26 फरवरी को हुआ था आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकियों ने 26 फरवरी को भी हमला किया था। राजौरी के सुंदरबनी इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की थी। यह हमला घने जंगल से किया गया था, जिसके बाद सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की थी। सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था।
जानकारी के अनुसार, दहशतगर्दों ने सुंदरबनी के इलाके में सेना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। ये हमला अखनूर के मलला और राजौरी के सुंदरबनी के पास के इलाके में हुआ था। फ़ायरिंग के बाद संदिग्ध आतंकी फरार हो गए थे। फायरिंग के बाद इलाके में आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर तलाशी की ली जा रही थी।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान स्थित दो आतंकवादी आकाओं की लाखों रुपये की संपत्ति मंगलवार को कुपवाड़ा जिले में कुर्क की थी। पुलिस द्वारा अदालत से आदेश प्राप्त करने के बाद कुर्क की गई संपत्तियों में तीन कनाल और 12 मरला भूमि शामिल है।
अधिकारियों ने बताया था कि ये संपत्तियां ताहिर अहमद पीर और मोहम्मद रमजान गनी की हैं, जो कुपवाड़ा के निवासी हैं और फिलहाल पाकिस्तान से बाहर रहते हैं। पुलिस ने बताया कि 2011 में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान इनकी पहचान दो भगोड़ों की संपत्तियों के रूप में की गई थी।