Last Updated:
Dalip Tahil On Aamir Khan: दलीप ताहिल ने बताया कि फिल्मों को लेकर आमिर खान का हमेशा एक अलग नजरिया होता है. ‘इश्क’ की शूटिंग के दौरान वह अक्सर सवाल पूछते थे, जिस पर डायरेक्टर इंदर कुमार ने कहा था कि तुम मेरे हि…और पढ़ें
आमिर खान के साथ काम कर चुके दलीप ताहिल ने सुनाया किस्सा. (फोटो साभार: IMDb)
हाइलाइट्स
- आमिर खान का फिल्मों को लेकर अलग नजरिया था.
- डायरेक्टर ने आमिर को अपने हिसाब से काम करने को कहा था.
- दलीप ताहिल ने सालों बाद बताया दिलचस्प किस्सा.
नई दिल्ली. दलीप ताहिल बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. वह अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं. आमिर खान की ‘कयामत से कयामत तक’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘इश्क’, ‘मन’ जैसी फिल्मों का दलीप ताहिल हिस्सा रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने ‘इश्क’ फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा बताया. दलीप ताहिल ने बताया कि शूटिंग के दौरान आमिर खान सीन्स को लेकर सवाल पूछते थे, क्योंकि उनका हमेशा से एक अलग नजरिया रहा है.
SCREEN को दिए इंटरव्यू में दलीप ताहिल ने कहा, ‘जब हम साथ में सीन कर रहे थे, आमिर हमेशा यह जानने की कोशिश करते थे कि सीन को इस तरह क्यों किया जा रहा है. इंदर कुमार भी अपने तरीके से कहते थे कि तुम बस वही करो, जो मैं कह रहा हूं, क्योंकि मेरे किरदार ऐसे ही हैं. एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने कहा कि भैया, मेरी फिल्म में मैं जो बोलता हूं, तुम वही करो. लेकिन, दोनों के बीच बहुत अच्छी समझ थी और आज भी उनके बीच खूबसूरत रिश्ता है.’
डायरेक्टर के विजन को फॉलो करना जरूरी
उन्होंने आगे बताया, ‘जब आप किसी डायरेक्टर के साथ काम कर रहे होते हैं, तो आपको उनके विजन को फॉलो करना होता है. खासकर इंदर कुमार के साथ. कहानी बताने का स्टाइल और किरदारों को लेकर उनका क्लियर विजन होता था. उन्होंने आमिर से मजाक में 2-3 बार कहा कि बाबा, तू अपनी पिक्चर बना, मेरी फिल्म में जैसा मैं बोल रहा हूं वैसे कर, क्योंकि आमिर का एक अलग नजरिया होता है. इसके बाद आमिर ने वास्तव में लगान फिल्म बनाई.’
एक ही रोल निभा-निभाकर थक गए थे आमिर
एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि 1980 के दशक में आमिर खान न केवल कम्प्लीट स्क्रिप्ट्स की कमी से निराश थे, बल्कि एक जैसे किरदार निभाने से भी थक चुके थे. उन्होंने कहा, ‘आमिर बहुत लंबे समय तक उस स्थिति में थे. वह निराश थे, यह पहले की फिल्मों में भी हो रहा था. कयामत से कयामतक तक के भी. जब आमिर खान अपने सीन्स के बारे में पूछते थे, लोगों के पास कुछ नहीं होता था. उस समय कोई बाउंड स्क्रिप्ट नहीं होती थी. मैंने देखा कि उनकी निराशा साल दर साल बढ़ती जा रही थी.’
आमिर खान क्यों थे मेकर्स की पहली पसंद
दलीप ने आगे कहा, ‘आमिर को सिर्फ इसलिए कास्ट किया जाता था, क्योंकि वह एक बैंकेबल स्टार थे, फिर उसके बाप के रोल में कौन है? दलीप ताहिल को ले लो, क्योंकि यह एक ऐसा कॉम्बिनेशन है,जो काम करता है. आमिर उन लोगों के बीच से आए थे, जो पूरी स्क्रिप्ट्स के साथ काम करते थे, जैसे उनके चाचा नासिर हुसैन और पिता ताहिर. वे एक अलग फिल्मी बैकग्राउंड से आए थे, जहां लोग ऑर्गेनाइज्ड होते थे.’
March 12, 2025, 12:24 IST