Last Updated:
धारावाहिक शो कुंडली भाग्य के 1859 एपिसोड्स में दिख चुके टीवी अभिनेता धीरज धूपर अब बड़े पर्दे पर एंट्री करने को तैयार हैं और उनकी आने वाली फिल्म के नामका भी खुलासा हो चुका है.
मुंबईः ससुराल सिमर का, कुंडली भाग्य और रब से है दुआ फेम टेलीविजन स्टार धीरज धूपर अब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं लेकिन बॉलीवुड में नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में. दिलचस्प बात ये है कि धीरज की आने वाली डेब्यू फिल्म के टाइटल का भी खुलासा हो चुका है. वे अपकमिंग फिल्म ‘कलावरम’ के साथ तेलुगू सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में IANS को बताया कि टेलीविजन उनका हमेशा से पहला प्यार रहेगा लेकिन अब वो फिल्मों में भी काम के लिए रेडी हैं.
अभिनेता ने कहा कि टेलीविजन हमेशा उनका पहला प्यार रहेगा. इस माध्यम ने ही उन्हें सफलता का स्वाद चखाया. अभिनेता ने कहा कि वो हमेशा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे. लेकिन, टेलीविजन शो के बिजी शेड्यूल की वजह से वो फिल्मों में कदम नहीं रख पाए. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि सभी जानते हैं, टीवी काफी डिमांडिंग वर्क है, जिसमें सप्ताह में छह से सात दिन शूटिंग होती है. हालांकि, मेरा मानना है कि अवसर सही समय पर आते हैं और यह मेरे लिए एकदम सही पल था.’