बिहार बोर्ड रिजल्ट
बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के एग्जाम खत्म हो गए हैं। अब छात्रों को उनके एग्जाम रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में खबर आ रही है कक्षा 12वीं के रिजल्ट मार्च में ही जारी हो सकते हैं, जबकि कक्षा 10वीं के परिणाम अप्रैल में आने की संभावना है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें क्योंकि रिजल्ट ऑनलाइन ही जारी होंगे।
हाल में छात्रों के लिए आंसर-की जारी हुई थी, जिससे संबंधित सवालों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 10 मार्च की शाम 5 बजे तक समय भी दिया गया था। अब बोर्ड सभी आपत्तियों को चेक करने के बाद स्कोरकार्ड जारी करेगा।
कब जारी होंगे कक्षा 12वी के रिजल्ट?
बोर्ड द्वारा जारी एक नोटिस के मुताबिक, बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं के रिजल्ट 31 मार्च तक जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक करना होगा। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
कितने छात्र कक्षा 12वीं में रजिस्टर?
रिजल्ट जारी होने तके बाद ही बोर्ड बच्चों की मार्कशीट जारी करेगा, जो छात्रों को उनके स्कूलों से ही मिलेंगे। जानकारी दे दें कि बिहार बोर्ड की बोर्ड परीक्षा 2025 में कक्षा कक्षा 12वीं दोनों की परीक्षा में कुल 1292313 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसमें 641847 लड़कियां और 650466 लड़के शामिल हैं। इनके लिए पूरे बिहार में 1677 एग्जाम सेंटर भी बनाए गए थे।
ये भी पढ़ें:
यूनियन बैंक में आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, होनी है 2691 पदों पर भर्ती
जयपुर के प्राइवेट स्कूल ने बच्चों को ‘रंग खेलने’ से किया मना, भड़के शिक्षा मंत्री; कह दी ये बड़ी बात