Last Updated:
वर्ल्ड हेल्थ डे पर दीया मिर्जा ने बेटे के साथ जंगल की सैर की, जिसकी झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिखाई हैं. उन्होंने खास मौके पर फैंस से प्रकृति के साथ समय बिताने की भी अपील की.
दीया मिर्जा प्रकृति के संरक्षण के लिए काम करती हैं. (फोटो साभार: Instagram@diamirzaofficial)
हाइलाइट्स
- दीया मिर्जा ने वर्ल्ड हेल्थ डे पर जंगल की सैर की.
- दीया ने फैंस से प्रकृति के साथ समय बिताने की अपील की.
- दीया ने बेटे के साथ जंगल का आनंद लेते हुए वीडियो शेयर किया.
नई दिल्ली: दीया मिर्जा सिर्फ एक्ट्रेस नहीं हैं, वे समाज और प्रकृति की बेहतरी के लिए भी लगातार काम रही हैं. वे नेचर को बचाने की मुहिम में जुटी हुई हैं. एक्ट्रेस ने वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर लोगों से प्रकृति के साथ ज्यादा समय बिताने की अपील की. पूर्व ब्यूटी क्वीन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नन्हे मुन्ने अव्यान के साथ जंगल का आनंद लेते हुए एक वीडियो शेयर किया. एक्ट्रेस के बेटे को जीवों-पौधों की कई प्रजातियों को देखने का मौका मिला, जो रोजमर्रा की जिंदगी में दिखाई नहीं देती हैं.
वर्ल्ड हेल्थ डे पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए दीया ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हैप्पी वर्ल्ड हेल्थ डे पर नेचर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का संकल्प लें. नेचर आपको हील करती है. प्रकृति में घूमना हजारों चमत्कारों को देखना है-मैरी डेविस.’
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जंगल में अपने अनुभव के बारे में कहा, ‘सूखे पत्तों की कुरकुरी आवाज, सिकाडा की फफूंद, एक होने का मतलब क्या है…’ दीया का मानना है कि बच्चों के लिए प्रकृति के साथ रिश्ता बनाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘सबसे बढ़कर, प्रकृति के साथ हमारे बच्चों का यह रिश्ता उन्हें यह समझने में मदद करता है कि हमारा एक-दूसरे से कितना गहरा नाता है. यह रिश्ता प्यार, सम्मान और पर्यावरण संरक्षण की ओर ले जाता है. जलवायु और पृथ्वी की सेहत स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है?’