Last Updated:
Holi Special Buses: यात्रियों को भी किसी प्रकार की समस्या ना हो इसे देखते हुए उनके लिए भी परिवहन विभाग की तरफ से विशेष इंतजाम किया जा रहा है. लोकल क्षेत्र के लिए बसों के फेरों को बढ़ाया जा रहा है परिक्षेत्र में…और पढ़ें
उत्तरप्रदेश परिवहन
हाइलाइट्स
- होली पर आजमगढ़ में 543 बसें चलेंगी.
- 8 से 18 मार्च तक बसें संचालित होंगी.
- कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
आजमगढ़. आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए परिवहन विभाग की तरफ से भी तैयारी पूरी की जा रही है. इसी के तहत जिले से आने और जाने वाले सभी लोगों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आजमगढ़ परिक्षेत्र से हर रूटों पर 543 बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे आजमगढ़ आने जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके. वहीं लखनऊ कानपुर वाराणसी प्रयागराज और दिल्ली के रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन भी किया जाएगा.
इसके अलावा लोकल क्षेत्र के यात्रियों को भी किसी प्रकार की समस्या न हो इसे देखते हुए उनके लिए भी परिवहन विभाग की तरफ से विशेष इंतजाम किया जा रहा है. लोकल क्षेत्र के लिए बसों के फेरों को बढ़ाया जा रहा है. परिक्षेत्र में 437 बसें निगम की 106 बसें अनुबंधित चलाने का निर्देश दिया गया है. यह बसें 8 से 18 मार्च तक संचालित की जाएंगी, जिससे होली का त्योहार बीतने के बाद वापस ड्यूटी पर लौटने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके.
कर्मचारियों को भी मिलेगा विशेष लाभ
वहीं होली के मौके पर परिवहन विभाग में कार्यरत कर्मियों का उत्साह वर्धन भी किया जाएगा, जिसके तहत प्रोत्साहन योजना चलाई जाएगी. यह योजना 18 मार्च तक संचालित की जाएगी. इसके अलावा अनुबंधित बसों के वाहन स्वामियों को भी संचालन के लिए अपनी बसें उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. योजना के तहत संविदा तथा आउटसोर्सिंग के ऐसे चालक परिचालक जो निर्धारित औसत 300 किलोमीटर का संचालन प्रतिदिन पूरा करेंगे, उन्हें 350 रुपए प्रति दिवस की दर से एक मुफ्त ₹3500 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
वहीं 11 दिन तक प्रोत्साहन अवधि पूरा करने वाले कर्मियों को ₹400 की दर से 4400 का भुगतान किया जाएगा, जबकि डिपो कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कर्मियों को 11 दिन ड्यूटी करने पर 1800 और 10 दिन कार्य करने पर ₹1500 प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी. आरएम आजमगढ़ मनोज बाजपेई ने बताया कि होली को लेकर यात्रियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से संभव प्रयास किया जा रहा है. अतिरिक्त बसों के संचालन के साथ-साथ उनका फेर भी बढ़ाया गया है जिससे यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
Azamgarh,Azamgarh,Uttar Pradesh
March 12, 2025, 12:08 IST