Last Updated:
Vimarsh Bharat Book Released : नोएडा में प्रेरणा मीडिया कॉन्क्लेव में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने ‘प्रेरणा विमर्श’ पुस्तक का विमोचन किया. उन्होंने मीडिया की जिम्मेदारी, निष्पक्षता और समाज में उसकी…और पढ़ें
विमर्श भारत पुस्तक का हुआ विमोचन जानिए क्या खास है खास कह गए RSS के सर कार्यवाह
हाइलाइट्स
- दत्तात्रेय होसबले ने विमर्श भारत पुस्तक का विमोचन किया.
- मीडिया की निष्पक्षता और जिम्मेदारी पर जोर दिया गया.
- इंडिया को भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश.
नोएडा: नोएडा के सेक्टर 91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में प्रेरणा मीडिया कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन किया गया. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मीडिया की भूमिका, उसकी सामाजिक जिम्मेदारी और पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर विचार-विमर्श करना था. कार्यक्रम में मीडिया जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक उपस्थित रहे. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने शिरकत की और प्रेरणा विमर्श पुस्तक का विमोचन किया.
कॉन्क्लेव के दौरान ‘प्रेरणा विमर्श’ नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया. इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन में मीडिया के कर्तव्यों, उसकी समाज में भूमिका और देश के विकास में पत्रकारिता के महत्व पर विचार साझा किए.
मीडिया की जिम्मेदारी पर हुआ गहन विमर्श
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अनुराधा प्रसाद ने की. उन्होंने मीडिया की बदलती परिभाषा, पत्रकारिता के समक्ष मौजूदा चुनौतियों और समाज में युवाओं की जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा की. कॉन्क्लेव में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने मीडिया की निष्पक्षता, विश्वसनीयता और समाज के प्रति उसकी जवाबदेही पर जोर दिया.
इंडिया को भारत बनाने का करें प्रयास
दत्तात्रेय होसबले ने अपने संबोधन में कहा, “हमें इंडिया को भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, न कि सिर्फ इंडिया को इंडिया बनाए रखना चाहिए.” राष्ट्रहित और लोकहित के लिए क्या सही है, इसे पहचानना आवश्यक है. भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जो अपने लक्ष्यों को नहीं भूलता और विश्व कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ता है. उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम की भावना को बनाए रखने पर जोर दिया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि कभी-कभी निजी स्वार्थ के कारण कुछ देश अपने लक्ष्य को भूल जाते हैं, जिससे वे विफल होते हैं.
मीडिया की निष्पक्षता पर जोर
इस कॉन्क्लेव में वक्ताओं ने मीडिया की निष्पक्षता पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारिता का कार्य केवल खबरें देना नहीं, बल्कि सही और सटीक जानकारी जनता तक पहुंचाना है. बदलते दौर में डिजिटल मीडिया के प्रभाव पर भी चर्चा की गई और यह बताया गया कि आज के समय में पत्रकारों की जिम्मेदारी पहले से अधिक बढ़ गई है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 16:54 IST