नई दिल्ली. एकता कपूर ने अपने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के साथ टेलीविजन में क्रांति ला दी थी. शो में कई बार लीप लिया गया. कहानी में ऐसे बदलाव आए, जिसपर कई बार यकीन करना मुश्किल था. फिर भी ये शो हाउस वाइव्स, वर्किंग लेडीज, दादी और नानी के लिए एंटरटेनमेंट का मेन सोर्स था. जो स्मृति ईरानी द्वारा निभाई गई ‘तुलसी विरानी’ के संघर्षों से खुद को जोड़ पाती थीं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल था, जिसने 8 साल तक सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल की. जब से खबरें आ रही थीं कि एकता कपूर उसी मुख्य कलाकारों के साथ दूसरा सीजन बनाने जा रही हैं, अब निर्माता एकता कपूर ने आखिरकार इसकी पुष्टि कर दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एकता कपूर ने अपने कल्ट शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी के कमबैक की पुष्टि कर दी है. उन्होंने न केवल शो की वापसी कंफर्म की है बल्कि यह भी खुलासा किया कि दूसरा सीज़न 150 एपिसोड लंबा होगा.
दूसरे सीजन में होंगे 150 एपिसोड
उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे सीजन में 150 एपिसोड होंगे. इसके पीछे का कारण बताते हुए, एकता ने खुलासा किया कि जब ओरिजिनल टीवी शो खत्म हुआ था, तब यह 2000 एपिसोड के निशान तक पहुंचने के लिए 150 एपिसोड कम था. एकता के कहा, ‘इस प्रोग्राम के प्रति हमारे प्यार ने इससे जुड़े सभी लोगों को वापस एक साथ लाया ताकि हम उन 150 एपिसोड को पूरा कर सकें और 2000 एपिसोड तक पहुंच सकें. यह शो इसका हकदार है.’
स्मृति ईरानी ही होंगी ‘तुलसी विरानी’
इतना ही नहीं, एकता कपूर ने आगे बताया कि रीबूट में एक पॉलिटिशियन भी होगा, जिससे यह संकेत मिलता है कि स्मृति ईरानी शो में ‘तुलसी विरानी’ के रूप में वापसी कर रही हैं. अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी के बारे में बात करते हुए, एकता ने कहा कि हम पॉलिटिक्स को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं, या बेहतर होगा कि पॉलिटिशियन को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं.
3 जुलाई साल 2000 को ये शो शुरु हुआ था.
कौन निभाएगा ‘मिहिर विरानी’ का किरदार?
इससे पहले, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रीबूट सीरीज में ओरिजनल कास्ट अमर उपाध्याय ‘मिहिर विरानी’ और स्मृति ईरानी ‘तुलसी विरानी’ के रूप में नजर आएंगे. हालांकि, एकता ने यह पुष्टि नहीं की कि ‘मिहिर’ की भूमिका कौन निभाएगा. लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि हितेन तेजवानी, अमर उपाध्याय और रोनित रॉय से इस बारे में बातचीत चल रही है.
ज्योतिषी के कहने पर किया था कास्ट
जब स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एक ज्योतिषी के कहने पर कास्ट किया गया था. पहले दिए एक इंटरव्यू में, स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में ‘तुलसी’ का रोल कैसे मिला. उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया और बताया कि एक ज्योतिषी एकता कपूर के ऑफिस में बैठे थे, जिन्होंने प्रोड्यूसर से कहा कि उस महिला को रोकें जो अभी-अभी आई है. उन्होंने दावा किया कि स्मृति सबसे बड़ी स्टार बनेंगी. इस बारे में बात करते हुए, स्मृति ने कहा था कि यह मेरी पर्सनालिटी या किसी और चीज की वजह से नहीं हुआ. एक ज्योतिषी एकता कपूर के ऑफिस में बैठे थे, तो पंडितजी ने कहा , ‘यह जो लड़की अभी घूम रही है वहां पर, इसको रोको, यह कौन है. ज्योतिषी का नाम जनार्दन था, और उन्होंने कहा कि मैं बड़ी स्टार बनूंगी. मैं वहां किसी की बहन का रोल साइन करने गई थी. मुझे नहीं पता था कि एकता पर्दे के पीछे पंडितजी के साथ बैठी हैं.’
एकता कपूर ने इस कहानी को बताया था झूठ
हालांकि, एकता कपूर ने इस कहानी को पूरी तरह से नकार दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्मृति की कहानी को झूठा बताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि मोनिशा ने उनका ऑडिशन लिया था और उन्होंने तुरंत ही उन्हें चुन लिया था. उन्होंने लिखा, ‘सच नहीं है!!!! मोनिशा ने तुम्हारा ऑडिशन लिया. हमने देखा और एक सेकंड में चुन लिया!!!’