कान्हा की नगरी में फाग महोत्सव के आगाज के साथ ब्रजवासियों द्वारा होली खेलना प्रारंभ हो गया है. होलिका अष्टक भी 7 मार्च से लग गया हैं. सुप्रसिद्ध पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठा द्वारकाधीश में भी 7 मार्च को होली का भव्य आयोजन हुआ. मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी वागीश कुमार के आदेश पर द्वारिकाधीश मंदिर में फाग महोत्सव का आगाज हो गया है.
Source link