Last Updated:
Berry Fruit Benefit: सिर्फ चार महीने मिलने वाले इस फल का सीजन आ गया है. फाल्गुन में इस फल की अधिकता होती है. इस समय बाजार में ये 50 से 60 रुपये किलो में मिल रहा है. आयुर्वेद के जानकार कहते हैं इस फल को सीजन में…और पढ़ें
बेर की तस्वीर
हाइलाइट्स
- इस फल का सीजन फरवरी से अप्रैल तक होता है
- पेट की समस्याओं के लिए बेहद फायदेमंद है ये फल
- संक्रमण नाशक गुणों से भरपूर है, झूठा भी खा लें
पलामू: फाल्गुन में इस फल धूम होती है. खुद महादेव और भगवान श्रीराम के साथ इस फल का गहरा नाता है. महाशिवरात्रि पर यह फल शिवलिंग पर खूब चढ़ाया जाता है. यह फल स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए लाभप्रद है. फरवरी से अप्रैल तक मिलने वाला यह फल कई बीमारियों का काल है. इसका इस्तेमाल करने से सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. आयुर्वेदाचार्य से जानें…
इस मौसमी फल को बेर कहते हैं. बेर वास्तव में आयुर्वेदिक साहित्यों के अनुसार औषधीय गुण वाला फल है. इसमें संक्रमण नाश करने की ताकत होती है. इसके सेवन से किसी भी संक्रमण का नाश हो सकता है. स्वाद में थोड़ा खट्टा और मीठा होता है. आयुर्वेद के जानकार शिव कुमार पांडे ने बताया, इस सीजन में बेर का सेवन अवश्य करना चाहिए. इससे कई बीमारी दूर होती हैं.
पेट के लिए बेहद फायदेमंद
आगे कहा, बेर की प्रकृति शीतल होती है. जो पेट में जलन और अपच की समस्या को दूर करता है. इसमें सबसे बड़ा गुण ये होता है कि ये किसी भी प्रकार के संक्रमण का नाश करता है. शायद ही किसी और फल में ऐसा गुण होगा. ये फल पेट की तमाम समस्याओं को भी दूर करता है. खाने में थोड़ा मीठा और खट्टा लगता है.
जूठा खाने से नहीं फैलता संक्रमण
आगे बताया, रामायण काल की एक कहानी है, जहां श्रीराम ने शबरी के जूठे बेर को खाया था. इस फल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अगर किसी ने इसे खाया है और उसके जूठा बेर को अपने खाया तो उस व्यक्ति का संक्रमण भी आपको नहीं फैलेगा. इस फल में ऐसे गुण होते हैं, जो अपने आप संक्रमण को रोक देते हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल
आयुर्वेद जानकार ने बताया, बेर को कच्चा खाने के अलावा, इसका आचार, बेर का मुरब्बा, बेर की चटनी, बेर का नमक समेत कई तरह से प्रयोग कर सकते हैं. बेर का नमक में ऐसी खूबी होती है जो सभी चाट मसाला को फेल कर दे. इसके इस्तेमाल से सब्जियों के स्वाद भी बढ़ जाते हैं.
Palamu,Jharkhand
March 10, 2025, 10:18 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.