Agency:News18Hindi
Last Updated:
Samsung Galaxy S25 सीरीज को भारत में कल 22 जनवरी को लॉन्च किया गया है. इस सीरीज में तीन हैंडसेट हैं. सभी हैंडसेट की कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक सब कुछ यहां जानिये.
नई दिल्ली. Samsung Galaxy S25 सीरीज आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इस सीरीज में तीन मॉडल- एक स्टैण्डर्ड, प्लस और अल्ट्रा को शामिल किया है. तीनों हैंडसेट को कल 22 जनवरी को लॉन्च किया गया. हालांकि जिन लोगों को Galaxy S25 Slim का इंतजार था, उन्हें अभी और इंतजार करना होगा. क्योंकि कंपनी ने उसके बारे में टीज नहीं किया गया है. लेकिन, कंपनी ने एक नया Galaxy S25 एज मॉडल दिखाया है, जो संभवतः वही मॉडल है जो अपने स्लिम प्रोफाइल के बारे में दावा करता है.
लेटेस्ट Samsung Galaxy S25 सीरीज को अमेरिका में $799 (लगभग 69,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया था. Samsung Galaxy S25+ की कीमत $999 (लगभग 86,000 रुपये), जबकि Samsung Galaxy S25 अल्ट्रा की कीमत $1,299 (लगभग 1,12,299 रुपये) है. वहीं, भारत में Samsung Galaxy S25 की कीमत बेस 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 80,999 रुपये से शुरू होती है. Samsung Galaxy S25+ (256GB) की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है, जबकि Samsung Galaxy S25 अल्ट्रा (256GB) की कीमत 1,29,999 रुपये है. हालांकि प्लस और अल्ट्रा दोनों की कीमतें Samsung Galaxy S24 सीरीज के समान ही हैं, लेकिन स्टैंडर्ड S25 मॉडल की कीमत में पिछले मॉडल की तुलना में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. आइये सैमसंग की इस नई सीरीज के फोन की खास बातें जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें : Google Pixel 8 पर बंपर डिस्काउंट, आधे दाम पर मिल रहा 75,999 रुपये वाला फोन
Samsung Galaxy S25, S25+ में क्या है खास
नए लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25+ अपने पिछले मॉडल से थोड़े हार्डवेयर को आगे ले गए हैं. S25 में कॉम्पैक्ट 6.2-इंच डिस्प्ले है, जबकि S25+ में बड़ी 6.7-इंच स्क्रीन है. दोनों डिवाइस 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा से लैस हैं. बैटरी क्षमता में कोई बदलाव नहीं हुआ है, S25 में 4,000mAh की बैटरी है और S25+ में 4,900mAh की सेल है. चार्जिंग स्पीड भी एक जैसी है, S25 के लिए 25W वायर्ड चार्जिंग और S25+ के लिए 45W की चार्जिंग है.
यह भी पढ़ें : OnePlus 13 पर आया ऐसा तगड़ा ऑफर, बस आज के लिए है डील; फटाफट चेक करें
ये डिवाइस सैमसंग के वन यूआई 7 इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 15 पर चलते हैं और 7 साल के ओएस अपडेट और सुरक्षा पैच के साथ आ रहे हैं. Samsung Galaxy S25 का बेस मॉडल 128GB स्टोरेज से शुरू होता है. सैमसंग अब स्टैन्डर्ड और प्लस वर्जन के लिए बेस मॉडल के तौर पर 12GB रैम दे रहा है. साथ ही, नए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 एलीट भी दिया गया है.
Samsung Galaxy S25 Ultra का स्पेसिफिकेशन
नया Samsung Galaxy S25 Ultra डिजाइन और परफॉरमेंस में अपग्रेड हुआ है. इसके डिस्प्ले से शुरू करते हुए. फोन में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जो पिछले मॉडल में 6.8 इंच की थी, जिसमें ज्यादा गोल किनारे हैं और जो शार्पर गैलेक्सी नोट डिजाइन से अलग हैं. इसके बावजूद, अल्ट्रा हल्का है, जिसका वजन सिर्फ 218 ग्राम है. इसमें वही 5,000mAh की बैटरी है जो गैलेक्सी S20 अल्ट्रा के बाद से अल्ट्रा मॉडल को पावर देती आई है.
यह भी पढ़ें : 1 किलो वजन वाला फोन, 200 पिक्सल का कैमरा; एक बार चार्ज करने पर चलता है एक महीना, कीमत भी जान लीजिए
कैमरे की बात करें तो इसमें 200MP प्राइमरी सेंसर के साथ अब 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जो पहले के मॉडल में इस्तेमाल किए गए 12MP सेंसर की जगह लेता है. 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP का सेकेंडरी टेलीफोटो कैमरा भी है. फ्रंट-फेसिंग कैमरा में कोई चेंज नहीं है, अब भी वो 12MP है. लेकिन उम्मीद है कि यह सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेहतर परफॉरमेंस देगा.
Samsung Galaxy S25 Ultra सभी स्टोरेज ऑप्शन 256GB, 512GB और 1TB में 12GB रैम के साथ आता है. ये 12GB रैम कंफिगरेशन पूरे गैलेक्सी S25 लाइनअप में एक जैसा है, क्योंकि सैमसंग ने इस साल 16GB रैम वैरिएंट को खत्म करने का फैसला किया है. डिवाइस के मूल में गैलेक्सी के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलीट है, जो 2025 के लिए क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट का कस्टम-ट्यून्ड वर्शन है.
New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 08:26 IST