मुंबईः एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने चाकू का तीसरा टुकड़ा भी बरामद कर लिया है। आरोपी मोहम्मद शरीफुल द्वारा बांद्रा लेक (झील) के पास फेंके गए चाकू के टुकड़े को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद चाकू के तीसरे टुकड़े को अपने कब्जे में लिया है।
शरीफुल की निशानदेही पर बरामद हुआ चाकू का टुकड़ा
आरोपी मोहम्मद शरीफुल ने सैफ अली खान पर हमले में इस्तेमाल चाकू का एक टुकड़ा बांद्रा लेक के पास एक ट्रेंच में फेंक दिया था। इसलिए आज पुलिस टीम आरोपी को बांद्रा तालाब इलाके में ले गई। पुलिस टीम आरोपी के साथ करीब डेढ़ घंटे तक उसी स्थान पर रही। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
चाकू के दो टुकड़े पहले हो चुके थे बरामद
सैफ अली खान पर जिस चाकू से हमला किया गया था उसके दो टुकड़े पहले ही बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी को बुधवार को पुलिस बांद्रा लेकर गई थी। उसकी निशानदेही पर चाकू का तीसरा टुकड़ा बरामद किया गया।
दीवार फांदकर घर में घुसा था आरोपी
मुंबई पुलिस ने बुधवार को कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया बांग्लादेशी नागरिक एक्टर के घर की दीवार फांदकर उनके घर में घुसने में कामयाब रहा था। पुलिस ने मुंबई के बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग में आरोपियों के साथ क्राइम सीन को रीक्रिएट किया, जहां 54 वर्षीय अभिनेता सैफ रहते हैं।
जैसे ही आरोपी ने दोनों सुरक्षा गार्डों को गहरी नींद में पाया, वह मुख्य प्रवेश द्वार से इमारत में दाखिल हुआ, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शोर से बचने के लिए अपने जूते उतार दिए और उन्हें अपने बैग में रख लिया और अपना फोन भी बंद कर दिया।
सैफ ने अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक से मुलाकात की
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने यहां पिछले सप्ताह हुए हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की और समय पर की गई मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया। राणा ने कहा कि सैफ अली खान ने न केवल समय पर की गई मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें वित्तीय सहायता की भी पेशकश की। हालांकि, सटीक राशि अभी भी स्पष्ट नहीं है।
सैफ ने अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक से मुलाकात की
खबरों के अनुसार, मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले राणा को लगभग 50,000 रुपये मिले होंगे, हालांकि चालक ने खान से किए गए वादे का हवाला देते हुए इस राशि की पुष्टि नहीं की है। जब राणा से इस राशि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने उनसे (सैफ से) वादा किया है और मैं इस पर कायम रहूंगा। लोगों को इस बारे में अटकलें लगाने दीजिए।