आज शाम झांसी-ललितपुर हाईवे पर कुत्ते के पिल्ले को बचाने के चक्कर में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। तीनों लोग कार में सवार होकर ललितपुर से सगाई में शामिल होकर अपने घर झांसी की ओर आ रहे थे तभी हाईवे पर बबीना के पास सामने अचानक कुत्ते के आ जाने पर कार चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियन्त्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गयी। टक्कर इतनी तेज थी की कार ट्रक में घुसने के बाद चकनाचूर हो गयी और उसमें बैठे तीनों लोगों की कार में ही फंसकर मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
देखें वीडियो
मृतकों में से एक युवक करण विश्वकर्मा की खुद की सगाई थी और वह सगाई के कार्यक्रम के बाद अपने दोस्तों के साथ घर वापस जा रहा था, तभी यह दर्दनाक घटना हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला और सभी मृतकों के शव को कार से निकालकर झांसी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया।
पुलिस ने दी जानकारी
इस पूरी घटना पर सीओ सदर ने बताया कि बबीना थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना हुई है जिसमें थाना चिरगांव क्षेत्र के रहने वाले तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीनों मृतक युवक ललितपुर से सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, जिसमें करण विश्वकर्मा की स्वयं सगाई थी और सभी वापस अपने गांव जा रहे थे। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें देखा जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और रोड पर एक छोटा पिल्ला आ गया था, जिसको बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। तीनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।
(झांसी से आकाश राठौर की रिपोर्ट)