उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में चोरों ने तीन मंदिरों में धावा बोल कर दानपात्र से कैश चोरी कर लिया। प्राचीन मंदिरों में चोरी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मंदिर में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की गश्त पर भी स्थानीय निवासी सवाल खड़े कर रहे हैं।
प्राचीन मंदिरों को बनाया निशाना
घने कोहरे व कड़ाके की सर्दी के बीच चोरों ने तीन प्राचीन मंदिरों को निशाना बनाया है। चोर यहां से दानपात्र तोड़कर चढ़ावा व मूर्तियों के जेवरात समेट ले गए। एक साथ तीन मंदिरों से चोरी से भक्तों में आक्रोश है। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल की है।
महाभारत के समय का है कालिका देवी मंदिर
पुलिस ने बताया कि सौरिख रोड पर कालिका देवी का महाभारत कालीन मंदिर है। ऐतिहासिक मंदिर भक्तों की आस्था का केन्द्र है। प्रतिदिन भोर मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट खुलते और रात को आरती के साथ बंद होते हैं। मंदिर पुजारी के साथ सेवादार व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहते हैं।
कोहरे के बीच चोरों ने दिया अंजाम
कोहरे के बीच चोरों ने रविवार की रात मंदिरों को निशाना बनाकर घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घटना से पहले मंदिर के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके साथ ही डीवीआर भी ले गए। चोर मां भगवती के जेवरात, घंटा, दानपात्र से चढ़ावा समेट ले गए।
गेट की जाली काट कर अंदर घुसे चोर
इसी तरह सौरिख रोड के ही बहवलपुर रोड पर बगिया बाबा प्राचीन हनुमान मंदिर के छोटे गेट की जाली काट कर अंदर घुस गए। यहां मंदिर का कीमती सामान व दानपात्र का चढ़ावा पार कर दिया। जीटी रोड पर अकबरपुर के पास सिद्धेश्वर मंदिर से घंटा ले गए। एक साथ तीन मंदिरों से चोरी की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।
प्राचीन मूर्ती के जेवर व आंख निकाल ले गए चोर
सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे तो ताले टूटे देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसी तरह सिद्धबाबा मंदिर से कैश सहित मां की प्राचीन मूर्ती के जेवर व आंख निकाल ले गए। सुबह जब भक्त मंदिर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके रोंगटे खड़े हो गए। एक महिला तो मां की प्रतिमा का हाल देख फूट-फूटकर रोने लगी। स्थानीय निवासी चोरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तीन मंदिरों में चोरी के मामले को गंभीरता से लेकर एसपी ने एसओजी और फॉरेंसिक टीम को जांच में लगाया है।
सुरजीत कुशवाहा की रिपोर्ट