- January 21, 2025, 00:00 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: उर्फी जावेद को फैशन के अलावा घूमने-फिरने का भी काफी शौक है. एक्ट्रेस ने दोस्तों के साथ जंगल सफारी की मनमोहक झलकियां भी दिखाई हैं. उन्होंने शेयर किए वीडियो में जंगली जानवरों को भी दिखाया. लोगों को उनका यह अंदाज भी भा रहा है. वे वीडियो में फैंस के साथ जंगल सफारी का अनुभव भी बयां कर रही हैं.