- January 20, 2025, 12:13 IST
- entertainment NEWS18HINDI
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने आमिर खान का वेलकम किया. आमिर बेटे जुनैद की फिल्म लवयापा को प्रमोट करने के लिए आए थे. हालांकि शो में उन्होंने फिल्म से प्रमोशन से ज्यादा सलमान संग कैंडिड मोमेंट को एन्जॉय किया. दोनों स्टार्स नि मिलकर साल 1994 की अपनी क्लासिक कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना-अपना एक सीन और डायलॉग्स को रिक्रिएट किया. आमिर और सलमान एक लूना बाइक पर बैठे दो मस्ताने चले जिंदगी बनाने को रिक्रिएट किया. इस दौरान सलमान लून चलाते दिखे और आमिर उनके पीछे बैठे थे. इसके अलावा उन्होंने एक फनी सीन को भी रिक्रिएट किया. साथ ही कहा कि दोनों अंदाज अपना अपना 2 में साथ काम कर सकते हैं.