Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है। इस दौरान महाकुंभ में गए कुछ लोग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए, जिनमें हर्षा रिछारिया, IIT बाबा और मोनालिसा का नाम सबसे ऊपर है। इन वायरल हो रहे लोगों पर अब बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि महाकुंभ अपने मुद्दे से भटक रहा है। महाकुंभ रियल है, रील नहीं है।
क्या बोले बाबा बागेश्वर?
बागेश्वरधाम धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ आस्था का विषय है। महाकुंभ में विचार होना चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा, हिंदू कैसे बचेगा, धर्म वापसी कैसे हो। उन्होंने ये भी कहा कि वह खुद महाकुंभ में जाएंगे।
बता दें कि महाकुंभ में खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा, गेरुआ धारण करने वालीं महामंडलेश्वर की शिष्या हर्षा रिछारिया, IIT बाबा खूब वायरल हुए। इस पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि ये महाकुंभ वायरल का विषय नहीं है। यह हमें उचित नहीं लगता। हम इसके खिलाफ हैं। महाकुंभ वायरल का विषय नहीं, आस्था का विषय है। ये संस्कृति का कुंभ है। महाकुंभ कल्चर को बढ़ाने का और उसे समझने के लिए है। हमने पहले ही कहा कि ये रील का नहीं, रियल के लिए जाना जाए।
बागेश्वर बाबा ने कहा कि वहां पर जो दो-तीन चीज चल रही हैं, इससे कहीं न कहीं महाकुंभ मुद्दे से भटक रहा है। चाहे वह किसी बच्ची के खिलाफ कहा जा रहा हो, चाहे किसी व्यक्ति के खिलाफ कहा जा रहा हो या उसके पक्ष में या उसके बारे में, महिमा मंडल एक दिन कर दिया गया, बस बहुत हुआ।
बाबा बागेश्वर ने ये भी कहा कि महाकुंभ में इस पर विचार विमर्श होना चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा, हिंदुत्व कैसे जागेगा, हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा और जो हिंदू नहीं हैं, उनकी घर वापसी कैसे कराई जाए। जो धोखे से चले गए, चाहें वह इस देश के इस्लामिक हों, वह भी हिंदू हैं। हम वहां (महाकुंभ) पर जा रहे हैं। हमने ठाना है और संकल्प है कि हिंदू जगाओ, भारत बचाओ।