Last Updated:
शिल्पगुरु इकराम हुसैन इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. इकराम हुसैन ने पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीर पीतल के कलश पर उकेर दी. जिसे देख पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई और अब हर ओर से उन्हें शाबाशी मिल रही है….और पढ़ें
पीएम मोदी और उनकी मां की उकेरी तस्वीर।
यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल प्रोडक्ट्स देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं, तो वहीं इन पीतल के उत्पादों पर चार-चांद लगाने का काम करते हैं यहां के शिल्पगुरु, वो अपनी सुंदर-सुंदर नक्काशी से इन्हें और ज्यादा खूबसूरत आकर्षित बनाते हैं. उन्हीं की वजह से यहां के प्रोडक्ट देश-विदेश में इतना पसंद किए जाते हैं. पीतल के इन उत्पादों को खूबसूरत बनाने वाले शिल्प गुरुओं में एक शिल्पगुरु इकराम हुसैन जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. इकराम हुसैन ने पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीर पीतल के कलश पर उकेर दी, जिसे देख पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई और अब हर ओर से उन्हें शाबाशी मिल रही है. इससे पहले भी वह कई नेताओं के हूबहूं चित्र पीतल से नक्काशी उकेर चुके हैं.
भारत मंडपम के कार्यक्रम में देखी थी नक्काशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ग्रामीण भारत महोत्सव में पीतल के कलश पर उकेरी गई अपनी मां हीराबेन का चित्र देखकर आश्चर्यचकित हो गए. उन्होंने चित्र उकेरने वाले शिल्पगुरु इकराम हुसैन से पांच मिनट तक बातचीत की. उनके हुनर की सराहना करते हुए पीठ थपथपाई. प्रधानमंत्री से मिली शाबाशी से शिल्पगुरु और उनके परिजन बेहद उत्साहित हैं.
पीएम मोदी हुए खुश
पीएम अपनी मां का चित्र देखकर बहुत खुश हुए. उन्होंने इकराम से पूछा कि कितने समय से इस पर नक्काशी कर रहे हैं, तो शिल्पगुरु ने बताया कि तीन साल से बना रहे हैं और जल्द ही यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. प्रधानमंत्री ने मटकों की बिक्री को लेकर पूछा तो शिल्पगुरु ने कहा कि ऑर्डर पर सामान बनाते हैं. यह भी बताया कि वह 8 साल की उम्र से ही कारीगरी कर रहे हैं. अंत में प्रधानमंत्री उनकी पीठ थपथपाकर चले गए.
Moradabad,Uttar Pradesh
January 20, 2025, 17:26 IST