Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ को 8 दिन हो चुके हैं. इस दौरान 8 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. सोमवार को सुबह 8 बजे तक करीब 20 लाख लोगों ने डुबकी लगाई. वहीं महाकुंभ में आग की घटना के बाद से प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी 25 जनवरी से 5 फरवरी तक अलर्ट मोड पर रहें. बता दें कि इस बार का महाकुंभ 144 साल के बाद आया है. यह महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा.
महाकुंभ को आगाज हुए 8 दिन हो चुके हैं. इस दौरान 7 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि 25 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक महाकुंभ पर अधिकारी विशेष ध्यान दें.